LDA ने 338 फ्लैट मालिकों को भेजा नोटिस, कहा- पेमेंट करिए वरना अलॉटमेंट कैंसिल
LDA ने ऐसे बकाएदारों के लिए वार्निंग दी है, जिन्होंने काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी अपने फ्लैट्स की बकाया राशि अभी तक जमा नही की है. प्राधिकरण ने ऐसे सभी 338 मालिकों को नोटिस भेजा है. LDA का कहना है अगर अब भी ये भुगतान नही किया गया तो उनके फ्लैट्स को कैसिंल कर दिया जाएगा.

LDA ने अपनी आवासीय योजनाओं में बकाया राशि न चुकाने वालों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. प्राधिकरण ने ऐसे 338 फ्लैट मालिकों को फाइनल नोटिस जारी करते हुए एक महीने का वक्त दिया है. इन लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर तय समयसीमा के भीतर बकाया अमाउंट जमा नहीं किया गया, तो उनके फ्लैट्स के आवंटन रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें ई-ऑक्शन के ज़रिए बेच दिया जाएगा.
इतने समय से बकाया है अमाउंट
इस कार्रवाई की वार्निंग उन लोगों को दी गई है, जिन्होंने 2013 से 2023 के बीच फ्लैट तो ले लिए थे लेकिन अभी तक उनका पूरा भुगतान नहीं किया है. LDA के अनुमान के मुताबिक अब तक कुल बकाया राशि करीब 600 करोड़ रुपये है, जो सालों से अटकी हुई है.
LDA उपाध्यक्ष ने बताई ये बात
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक गोमती नगर एक्सटेंशन, सीजी सिटी, कुर्सी रोड, कानपुर रोड और सीतापुर रोड की विभिन्न योजनाओं में बने 40 से ज्यादा अपार्टमेंट्स में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ पंजीकरण शुल्क जमा किया है और बाकी की एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया है. कुछ मामलों में तो मकानों का आवंटन 2000 में हुआ था, लेकिन 25 साल गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई भी भुगतान नहीं हुआ है. सुलभ आवास योजना में डिफॉल्टरों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे सभी फ्लैट मालिकों पर सिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.
कई बार भेजी नोटिस
प्राधिकरण का कहना है कि कई बार नोटिस भेजेने के बाद भी ज्यादातर बकाएदारों ने कोई जवाब नहीं दिया. अब एलडीए ने साफ कर दिया है कि उनके लिए ये आखिरी मौका है कि वे अपनी बकाया राशि जमा कर दें. इसके बाद उन्हें कोई रियायत नहीं दी जाएगी.
अगर वार्निंग के बाद LDA ये अमाउंट भुगतान करवाने में कामयाब हो जाता है, तो इससे प्राधिकरण की न केवल वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, बल्कि आगामी योजनाओं के लिए फंड भी उपलब्ध कराया जा सकेगा.



