LDA की इस टाउनशिप में डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा अपना घर, सुविधाएं जानकर आप भी कर देंगे बुकिंग
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अनंत नगर (मोहन रोड) में 785 एकड़ में फैली आवासीय योजना में डेढ़ लाख परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है. इसमें 100 एकड़ में एक एडुटेक सिटी भी शामिल है. योजना में व्यापक हरियाली, आधुनिक बुनियादी ढांचा, और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं जैसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण यहां अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना में डेढ़ लाख परिवारों का यह सपना जल्द ही पूरा करने वाला है. एलडीए ने इस योजना को लांच कर दिया है. 785 एकड़ की इस आवासीय योजना में डेढ़ लाख लोगों को अपना घर मिलेगा. इसमें 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी.
इस के लिए अब तक 400 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है. योजना के द्वितीय चरण में भूखंडों के लिए पंजीकरण खुलने के पहले दिन शुक्रवार को रात 8:00 बजे तक ही 1062 लोगों ने वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर अपना लॉगइन आईडी बना लिया. वहीं इनमें से 404 लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके पंजीकरण ब्रोसर भी खरीद लिया है. इसी प्रकार 18 लोगों ने भूखंड की अनुमानित धनराशि का 5 फीसदी राशि पंजीकरण के लिए जमा भी कर दिया है.
785 एकड़ में टाउनशिप
एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना में 785 एकड़ क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित होगी. बड़ी बात यह कि इस योजना डेढ़ लाख लोगों का अपना आशियाना होगा. अधिकारियों के मुताबिक इस योजना केा अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक ग्रिड पैटर्न पर डवलप किया जा रहा है. जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी.
100 एकड़ मे होगी एडुटेक सिटी
इसी प्रकार योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित होगी. इसके अलावा लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा. इससे यह पूरा इलाका हरा-भरा और पर्यावरण के अनुकूल रहेगा. एलडीए के मुताबिक यह शहर की पहली ऐसी आवासीय योजना होगी, जिसमें आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान पहले से ही किया गया है. साथ यह शहर की पहली जीरो लिक्विड डिस्चार्ज योजना भी होगी. इसके लिए योजना में एसटीपी स्थापित किए जाएंगे.