लखनऊवालों को बड़ी राहत, LDA नही बढ़ाएगा सम्पत्तियों का सेक्टर रेट

LDA के नए फैंसले के चलते लखनऊ वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की संपत्तियों के सेक्टरवार रेट बढ़ाने को लेकर जो बातें की जा रही थी, अब उस चर्चा पर विराम लग गया. इस आदेश के चलते लोगों की चिंताएं थोड़ी सी कम हो गई हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ में संपत्तियो को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ी राहत दी है. नए फैंसले के मुताबिक LDA अपनी संपत्तियों के सेक्टर रेट्स में बढ़ोत्तरी नही करेगा. इस फैंसले से लोगों ने राहत भरी सांस ली है. इसके तरह प्राधिकरण की परियोजनाओं के तहत बने अपार्टमेंट्स की कीमतों को लेकर भी कोई इज़ाफा देखने को नही मिलेगा क्योकि क्योंकि प्राधिकरण बोर्ड के मुताबिक फ्लैट्स के रेट पहले से ही एक साल तक के लिए फ्रीज किए गए हैं.

डीएम सर्किल रेट का नही होगा असर

लखनऊ जिला प्रशासन ने 2015 के बाद पहली बार डीएम सर्किल रेट बढ़ाने का प्रपोजल बनाया है. अगर ये लागू हुआ, तो राजधानी में कई जगहों पर प्रॉपर्टी महंगी हो सकती है. लेकिन LDA ने साफ कर दिया है कि उनकी नई योजनाओं जैसे कि अनंत नगर आवासीय योजना के प्लॉट्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. LDA पहले से तय रेट पर ही प्लॉट्स बेचेगा. यानी अब लोगों को बढ़े हुए रेट की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

एक साल तक हैं कीमतें फ्रीज

LDA ने सिर्फ प्लॉट्स ही नहीं, बल्कि अपने फ्लैट्स की कीमतें भी अगले एक साल के लिए तय कर दिया हैं. प्राधिकरण बोर्ड ने इन रेट्स को पहले ही फ्रीज कर रखा है. इसका मतलब है कि पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत जो फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं, उनकी कीमतों पर डीएम सर्किल रेट में होने वाली बढ़ोत्तरी का कोई असर नहीं पड़ेगा. यह उन सभी मिडिलक्लास परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है, जो कम पैसों में LDA के फ्लैट खरीदना चाहते हैं.

LDA के इस कदम से पारदर्शिता के साथ- साथ आम लोगों के लिए अपना घर बनाना कहीं आसान हो गया है. अब वे बिना किसी बढ़ी कीमतों की फिक्र किए हुए लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना सकते हैं.