पापा मुझे माफ कर देना, नजरें नहीं मिला पा रहा हूं… वीडियो बनाकर 15 करोड़ के कर्जदार बिजनेसमैन ने उठाया खौफनाक कदम
लखनऊ में एक रियल स्टेट कारोबारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने फेसबुक पर लाइव आकर 15 करोड़ के घाटे का जिक्र किया था. वो वीडियो में कहता दिखाई दे रहा है कि मुझसे बहुत सारी गलतियां हो गई है, अब मैं नजरें नहीं मिला पा रहा हूं.
लखनऊ में एक रियल स्टेट कारोबारी की मौत का मामला सामने आया है. कारोबारी ने खुद को ही गोली मार कर अपनी जान ले ली. इसके पीछे की वजह कर्ज के लगातार बढ़ते बोझ को बताया जा रहा है. अपनी मौत से पहले उसने फेसबुक पर आकर कुछ बातें साझा की.
मौत से पहले बनाया वीडियो
वीडियो में वो कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मेरे ऊपर कर्ज का बोझ इतना बढ़ गया है कि अब कोई रास्ता नहीं बचा है. इसमें उसने अपने पापा के नाम से भी एक मैसेज रिकार्ड किया. उसने कहा कि पापा मुझसे इतनी गलतियां हो गई हैं कि अब मैं आपसे नजरें नहीं मिला पा रहा हूं. वो कहता है कि किसी तरफ से मदद की उम्मीद है नहीं, इसीलिए अब मुझे मरना ही पड़ेगा. इसके अलावा उसने एक पार्टनर पर परेशान करने का भी आरोप भी लगाया है.
गार्ड को भेजा बाहर
घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे के आसपास की है. आसपास के लोगों की माने तो वो अपने दफ्तर में बैठा था. फिर उसने गार्ड को कोल्ड ड्रिंक लाने का बहाने बाहर भेज दिया. इसी बीच उसने गार्ड की 12 बोर की बंदूक उठाई और अपनी कनपटी से सटाकर फायर कर दिया. गोली लगते ही उसके सिर के चीथड़े उड़ गए. वो बदहवास हालत में जमीन पर गिर पड़ा. मृतक की पहचान विकासनगर के रहने वाले शाहबाज़ के तौर पर हुई है.
पुलिस कर रही जांच
जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.