‘धमकाया, गालियां दीं, पेशाब चटवाई…’; लखनऊ में दलित बुजुर्ग के साथ हैवानियत

लखनऊ के काकोरी इलाके में एक दलित बुजुर्ग पर मंदिर में पेशाब करने का आरोप लगाकर जमीन चटवाई गई. अब पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी सफाई में कहा कि उसने जमीन चाटने की जगह उसे छूने की बात कही थी.

लखनऊ में दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीयता Image Credit:

लखनऊ के काकोरी इलाके से एक दलित बुजुर्ग पर मंदिर में पेशाब करने का आरोप लगाकर उसके साथ बदसलूकी की गई है. उसे जमीन पर पड़े पानी को चटवाया गया. फिर जमकर गालियां देते हुए जबरदस्ती मंदिर की सफाई भी कराई गई. अब इस मामले पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला काकोरी के शीतला माता मंदिर का है. बताया जा रहा है कि जब बुजुर्ग मंदिर परिसर में बैठकर पानी पी रहे थे. तभी उनके हाथ से पानी का लोटा छूट गया. उस दौरान उधर से गुजर रहा एक शख्स पम्मू उर्फ स्वामी कांत गुजर रहा था. वह अचानक से बुजुर्ग पर मंदिर में पेशाब करने का आरोप लगाने लगा और उनसे जमीन चटवाई.

बुजुर्ग ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

अब इस मामले को लेकर बुजुर्ग रामपाल रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि मैंने पेशाब नहीं किया है. पानी पीते हुए लोटा हाथ से छूट गया और वह जगह गीला हो गया. इस पर पम्मू ने मुझपर मंदिर में पेशाब करने का आरोप लगाते हुए धमकाया, जातिवादी गालियां दी और जमीन चाटने पर मजबूर किया.

इस मामले में बुजुर्ग के पोते मुकेश कुमार का कहना है कि उसके दादा को सांस लेने में तकलीफ है. ऐसे में खांसते हुए उन्होंने गलती से पेशाब कर दिया होगा. इस बीच पम्मू नाम का शख्स वहां आकर मेरे दादा जी के साथ बेहद बुरा व्यवहार किया. उसने दादा को जमीन चाटने के लिए मजबूर किया तो डर के मारे रामपाल ने पेशाब चाट लिया.

जमीन चाटने के लिए नहीं, बल्कि छूने के लिए कहा-आरोपी

मुकेश ने आगे कहा ऐसा नहीं था दादा ने मंदिर में ही पेशाब कर दिया. वह जगह मंदिर से तकरीबन 40 मीटर की दूरी पर था. अब स्वामी कांत के खिलाफ केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन आरोपी ने अपनी सफाई में कहा कि उसने बुजुर्ग को जमीन चाटने के लिए नहीं, बल्कि जमीन छूने के लिए कहा गया था.

इस मामले पर राजनीति हुई तेज

अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि किसी की गलती का मतलब यह नहीं है कि उसे अपमानजनक, अमानवीय सजा दी जाए. बदलाव ही बदलाव लाएगा. वहीं, कांग्रेस ने बदलसूकी करने वाले शख्स का संबंध आरएसएस से बताया. हालांकि, पुलिस ने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि आरोपी का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है.