लखनऊ से लापता युवती दिल्ली से बरामद, पुलिस ने 48 घंटे में अनन्या को खोज निकाला
लखनऊ से लापता हुई युवति को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. पुलिस ने QR कोड तकनीक का उपयोग करके युवति का पता लगाया. वहीं, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटों के भीतर युवति को खोज निकाला है. पुलिस की इस मामले में त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है.
लखनऊ के हजरतगंज पुलिस ने एक लापता युवती को 48 घंटों के अंदर खोज निकाला है. हजरतगंज इलाके से लापता हुई 20 वर्षीय अनन्या को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया. अनन्या के परिवार वालों ने 21 अगस्त को हजरतगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और दो दिन के अंदर अनन्या को बरामद कर लिया.
पुलिस के मुताबकि, अनन्या अमीनाबाद की रहने वाली है. वह हज़रतगंज क्षेत्र स्तिथि एक ऑफिस से लापता हुई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने QR कोड की मदद से युवती का पता लगाया. वहीं, पुलिस ने परिजनों को अनन्या को सौंप दिया है.
दिल्ली के मोलड़बंद इलाके से बरामद
हजरतगंज थाने के सब इंस्पेक्टर आकाश ने अनन्या को दिल्ली से बरामद किया. जिसके बाद शकुशल अनन्या को दिल्ली से लखनऊ लाया गया. पुलिस ने युवती को उसके परिवार को सौंप दिया है. परिजनों का दावा है कि अनन्या घरवालों से नाराज़ होने के चलते खुद दिल्ली चली गयी थी. हालांकि, वह हज़रतगंज इलाके से कैसे गायब हुई यह अभी भी रहस्य बना हुआ है.
हजरतगंज पुलिस ने अनन्या को दिल्ली के मोलड़बंद इलाके से बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है और बरामदगी के बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी करके उसे परिजनों को सौंप दिया गया गया है. साथ ही पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है. साथ ही दिल्ली में उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पता लगाया जा रहा है.
पुलिस की कार्रवाई की हो रही सराहना
पुलिस ने बताया कि घटना के अन्य पहलुओं पर जांच जारी है. आगे की जांच में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस की मामले में त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है. पुलिस के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है. वहीं, लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले के सभी पहलुओं से पर्दा उठाएगी. पुलिस भी जांच में जुटी है.