‘मुस्लिम जीजा पसंद नहीं…’ दीदी के BF को बुलाया और पीट-पीटकर ले ली जान, लखनऊ मर्डर केस की इनसाइड स्टोरी
लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. यहां एक हिंदू युवती के भाइयों ने उसके मुस्लिम प्रेमी को घर बुलाकर निर्मम हत्या कर दी है. चार साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद युवक और युवती शादी करने वाले थे. लड़की के भाइयों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मुस्लिम युवकी की हत्या का हैरतंगेज मामला सामने आया है. यह युवक एक हिंदू लड़की से प्यार करता था. चार साल के प्रेम प्रसंग के बाद दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के भाई को अपने बहनोई के रूप में किसी हाल में मुस्लिम पसंद नहीं था. ऐसे में युवक ने योजना बनाई और रिश्ता तय करने के बहाने 26 वर्षीय अली अब्बास को अपने घर बुलाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए दो आरोपियों हिमालय प्रजापति और सौरभ प्रजापति को अरेस्ट किया है. जबकि इनका तीसरा साथी सोनू फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह वारदात लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में लकड़मंडी इलाके का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाली लड़की का प्रेम प्रसंग करीब चार साल से अब्बास के साथ चल रह था. इनके संबंधों की जानकारी दोनों के परिवार वालों को ही नहीं, गली मोहल्ले में रहने वाले सभी लोगों को थी. दोनों अक्सर साथ में देखे जाते थे, यहां तक कि अब इन्होंने शादी करने का भी प्लान कर लिया था. हालांकि लड़की के भाइयों हिमालय और सौरभ को इनका रिश्ता मंजूर नहीं था. वह नहीं चाहते थे कि कोई मुस्लिम उनका बहनोई बने.
ऐसे रची साजिश
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों हिमालय और सौरभ ने बताया कि उन्होंने अब्बास को फोन किया और रिश्ते की बात करने के लिए घर आने को कहा. इसके बाद अब्बास जैसे ही उनके घर पहुंचा, दोनों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले को अब्बास झेल नहीं पाया और जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर घटना की निशानदेही कराई है. अब वारदात के तीसरे आरोपी की तलाश कराई जा रही है.
वारदात के बाद इलाके में तनाव
इस वारदात की खबर सुनते ही पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस दौरान सभी पक्षों को संयम बनाए रखने की अपील करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि यह टीमें आरोपी के हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही हैं.