छह फरवरी नहीं, अब 28 मार्च को आएगी पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची; बढ़ गए 40.19 लाख नए वोटर

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची अब 28 मार्च 2026 को प्रकाशित होगी. पहले यह 6 फरवरी को आनी थी. इस बार प्रारंभिक सूची में 40.19 लाख नए वोटर जुड़े हैं, जिससे कुल संख्या 12.69 करोड़ हो गई है. आयोग ने पुनरीक्षण अभियान की समय सीमा बढ़ाई है ताकि दावे-आपत्तियों का निस्तारण और डुप्लीकेट एंट्रीज हटाई जा सकें.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समयसीमा बढ़ा दी है. अब अंतिम मतदाता सूची 28 मार्च 2026 को प्रकाशित होगी. पिछले पंचायत चुनाव (2021) की अपेक्षा इस बार प्रारंभिक सूची में करीब 40.19 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आयोग ने 18 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक पुनरीक्षण सूची जारी किया था. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर लगभग 12.69 करोड़ हो गई.

साल 2021 के पंचायत चुनावों के दौरान प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 12.29 करोड़ थी. सूची जारी होने के बाद लाखों दावे और आपत्तियां दर्ज की गईं. पहले अंतिम सूची 6 फरवरी को जारी होने वाली थी, लेकिन व्यापक पुनरीक्षण और दस्तावेजी कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा बढ़ाई गई. राज्य निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह के अनुसार इस पुनरीक्षण की नई प्रक्रिया तय कर दी गई है.

ऐसे चलेगी प्रक्रिया

चुनाव आयोग के मुताबिक 7 से 20 फरवरी तक दावे-आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इस दौरान हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार की जाएंगी और डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन और अन्य दस्तावेजी कार्य किए जाएंगे. वहीं 21 फरवरी से 16 मार्च तक पूरक सूचियों का कंप्यूटरीकरण, मूल सूची में समाहित करना तथा मतदान केंद्रों व स्थलों का निर्धारण आदि का काम होगा. इसी प्रकार 17 से 27 मार्च तक मतदान केंद्रों का क्रमांकन, मतदेय स्थलों की वार्ड मैपिंग, मतदाता क्रमांकन और स्टेट वोटर नंबर (SVN) का आवंटन किया जाएगा. फिर 28 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

सबसे ज्यादा बढ़े नए वोटर

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में हुई इस बढ़ोतरी में ज्यादातर नए मतदाता के नाम हैं. करीब 15 लाख ऐसे युवा हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. आयोग ने डुप्लीकेट एंट्रीज को हटाने और सूची को पारदर्शी बनाने पर विशेष जोर दिया है. पंचायत चुनाव अप्रैल-मई 2026 में प्रस्तावित हैं. अंतिम सूची आने के बाद आरक्षण प्रक्रिया और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है. मतदाता सूची की आधिकारिक वेबसाइट (sec.up.nic.in) पर ग्राम पंचायतवार सूची देखी और डाउनलोड की जा सकती है.