‘लखनऊ की ये भूमि नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है’, राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में राष्ट्र बने प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया. साथ ही कमल के आकार के बने म्यूजियम का भी अवलोकन किया.

पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया अद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी जब एयरपोर्ट पहुंचे तो सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फिर वह बसंत कुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लिए रवाना हुए.

प्रेरणा स्थल पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले वहां लगी मूर्तियों का अवलोकन किया. फिर बारी-बारी से तीनों राष्ट्रपुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय इनकी विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणाएं और भी अधिक हैं.

कमल के आकार के बने म्यूजियम का भी किया अवलोकन

मूर्तियों का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. फिर वह कमल के आकार के बने म्यूजियम भी पहुंचे. यहां उन्होंने फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय- श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बने एक डॉक्यूमेंट्री को भी देखा. इसके बाद सीएम योगी ने मंच पर पीएम मोदी को अटल जी की मूर्ति देकर स्वागत किया.

पीएम मोदी ने कहा, आज लखनऊ की ये भूमि नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. आज लोग क्रिसमस का उत्सव मना रहे हैं. इसके लिए भी मैं सभी को बधाई देता हूं. 25 दिसंबर का ये दिन दो महान विभूतियों के जन्म का सुयोग भी लेकर आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी और महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने राष्ट्र निर्माण में अपना अनूठा योगदान दिया.

बीजेपी को गर्व है कि 370 की दीवार गिराने का मौका मिला- PM

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल हमें संदेश देता है कि हमारा हर प्रयास राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित हो. मैं लखनऊ को, प्रदेश और पूरे देश को इसके लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के लिए जो सपना देखा था, वो हमने पूरा किया. बीजेपी को गर्व है कि अनुच्छेद-370 की दीवार गिराने का मौका मिला.

उन्होंने कहा किव आज मेड इन इंडिया सामान दुनिया भर में पहुंच रहा है. यूपी में एक जिला एक उत्पाद की पहल रंग ला रही है. बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रम्होस की ताकत देखी वो लखनऊ में बन रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज बिना भेदभाव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास जारी है.

232 करोड़ रुपये की लागत से बना है राष्ट्र प्रेरणा स्थल

राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण में कुल 232 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 65 फीट प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. साथ ही कमल के आकार का म्यूजियम भी बनाया गया है. दो मंजिला इस म्यूजियम में 6300 वर्ग मीटर क्षेत्र में पांच गैलरियां हैं, जहां डिजिटल तकनीक से इन महापुरुषों का जीवन परिचय, भारत माता, जनसंघ के प्रतीक दीपक और सुदर्शन चक्र तथा उनकी निजी वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है.

अकेले प्रतिमा बनाने पर 21 करोड़ रुपये हुए हैं खर्च

प्रेरणा स्थल पर लगे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं माटू राम ने तैयार की है. ये तीनों कांस्य प्रतिमाएं जलाशय से घिरी हैं. प्रतिमाओं पर ही अकेले 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं