दिल्ली ब्लास्ट: ATS ने लखनऊ से दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, धमाके से भाई-बहन का सीधा कनेक्शन

लखनऊ से दिल्ली ब्लास्ट केस में ATS ने दो संदिग्ध भाई-बहन को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, इनका ब्लास्ट से सीधा संबंध मिला है. ATS तीन दिन से इन पर नजर रख रही थी. प्रदेश की राजधानी में कई जगहों पर ATS की छापेमारी अभी भी जारी है.

ATS ने लखनऊ से 2 संदिग्ध पकड़े (फाइल फोटो) Image Credit:

दिल्ली ब्लास्ट केस में यूपी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) लगातार गतिविधियों की तलाश में जुटी है. इस बीच ATS ने रविवार को लखनऊ से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध भाई-बहन हैं, जो पारा इलाके के कुंदन विहार में रहते हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों का ब्लास्ट मामले से कनेक्शन मिला है.

एटीएस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. राजधानी लखनऊ के कई जगहों पर छापेमारी की गई. सुबह-सुबह चारबाग क्षेत्र के कई होटलों में तलाशी अभियान चलाया गया. वहीं, दोपहर बाद पारा थाना क्षेत्र में एटीएस ने छापेमारी की. जहां से दोनों भाई बहन पकड़े गए. ATS तीन दिन से इन पर नजर रख रही थी.

दोनों भाई-बहन का दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक, ATS द्वारा उठाए गए भाई बहन का अभी नाम सामने नहीं आया है, परिवार के लोग भी सामने नहीं आए हैं. ATS दोनों को कहां लेकर गई है, यह भी जानकारी सामने नहीं आई है. दोनों का दिल्ली ब्लास्ट से सीधा संबंध होने की चर्चा है. यह कार्रवाई डॉ. शाहीन और परवेज की गिरफ्तारी के बाद देशव्यापी सर्च अभियान का हिस्सा है.

ATS आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के करीबियों को खंगालने में जुटी है. बीते दिन शनिवार को लखनऊ के चारबाग इलाके में स्थित होटल पर अचानक छापा मारा गया. जांच में सामने आया है कि दो महीने पहले डॉ. शाहीन के करीबियों का यहां जमावड़ा लगा था. सभी लोग यहीं होटल में ठहरे थे.

दो संदिग्ध विदेशी डॉक्टर नेपाल बॉर्डर से पकड़े

शनिवार शाम को दो संदिग्ध विदेशी डॉक्टरों को नेपाल बॉर्डर से भी हिरासत में लिया गया था. आने वाले 48 घंटों से शाहीन के संपर्क में कई लोगों से पूछताछ हो सकती है. दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉक्टर भाई-बहन, शाहीन और परवेज अंसारी भी लखनऊ के कंधारी बाज़ार के ही रहने वाले हैं. प्रदेश की राजधानी में कई जगहों पर ATS की छापेमारी जारी है.