हापुड़: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पूर्व प्रधानमंत्री का गांव, तीन बच्चे समेत 5 घायल

हापुड़ में भैंसा बुग्गी को साइड देने के मामूली विवाद पर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है, जिसे नोएडा रेफर किया गया है. गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस जांच में जुट गई है.

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)

हापुड़ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के गांव नूरपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से दहशत का माहौल बन गया. रविवार शाम को कार और ट्रैक्टर हटाने के मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. दंबगों ने पड़ोसियों से मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में छर्रे लगने से तीन बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए.

सूचना के बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए नोएडा रेफर किया गया है. घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, गांव में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में निखिल, (16), आयुष (17), विजय (16), अनुज (38) और 40 वर्षीय रवि घायल हुए हैं. जबकि आयुष और रवि को इलाज के लिए नोएडा रेफर किया गया है. यह घटना तब हुई जब एक युवक दोपहर को भैंसा बुग्गी से चारा लेकर घर लौट रहा था, इस दौरान सड़क पर ट्रैक्टर और कार खड़ी थी. पहले कहासुनी हुई, फिर मामला शांत हो गया.

इसके बाद देर शाम दोनों पक्ष आपस में सुलह के लिए मिले, जहां एक पक्ष ने कहासुनी के दौरान लाइसेंसी बंदूक निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हापुड़ एसपी केसी सिंह ने बताया कि घटना थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की है. भैंसा बुग्गी को साइड देने को लेकर दंबगों ने पड़ोसियों से मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

गांव के ही तीन भाइयों ने की फायरिंग

एसपी केसी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. आरोप लगाया कि गांव के ही दंबग तीन भाई पिन्नू, संजय और छोटू व अन्य लोगों ने तंमचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गए.