न लक्जरी SUV कार और न ही महंगे कपड़े… अचानक क्यों बदल गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी की सियासत में हमेशा चर्चा में बने रहने वाले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है उनका बदला हुआ रूप. अक्सर माडर्न ड्रेसेज में नजर आने वाले डिप्टी सीएम आजकल धोती- कुर्ता जैसे भारतीय परिधान में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने लक्जरी SUV कार को भी टाटा बाय- बाय कर दिया है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की चर्चा है हालांकि इस बार चर्चा किसी और बात को लेकर नहीं बल्कि उनके पहनावे रहन-सहन और गाड़ी लेकर चल रही है.जहां वे आजकल बेहद सादगी वाले लुक में नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी लक्जरी SUV कार को भी अलविदा कह दिया है. और उसकी जगह एक सामान्य कार से चल रहे हैं. उनके इस अचानक बदले हुए रुख की चारों ओर चर्चा हो रही है.
ब्रजेश पाठक बीजेपी का कद्दावर ब्राह्मण चेहरा हैं. इन दिनों वे धोती, कुर्ता जैसे भारतीय लिबाज में नजर आ रहे हैं. अपनी इसी सादगी और पारंपरिक परिधान के लिए वे खासा चर्चा में बने हुए हैं. उनके इस बदले हुए लुक को लेकर लोगों का ये भी कहना है कि वे अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेताओं की परंपरा को भी आगे बढ़ाते दिख रहे हैं.
अटल की परंपरा को आगे आगे बढ़ा रहे हैं डिप्टी सीएम
पिछले कुछ समय से ब्रजेश पाठक का ये सादगी भरा अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. ये परिधान हिंदी पट्टी की राजनीति में खासा महत्व रखता है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालजी टंडन और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे नेताओं ने इस वेशभूषा को न केवल अपनाया, बल्कि इसे एक राजनैतिक पहचान दी.
अब ब्रजेश पाठक भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं. धोती-कुर्ता में नजर आने वाले पाठक क्या अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या वे इसके जरिए ब्राह्मण समाज के बीच एक सेतु बनना चाहते हैं? सियासी गलियारों में ऐसे कई चर्चाएं आम हैं. अटल बिहारी फाउंडेशन के कर्ता-धर्ता के रूप में पाठक पहले से ही अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.