अब लखनऊ से कानपुर की दूरी एक घंटे में… एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से कर सकते हैं सफर

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. NHAI का कहना है ये एक्सप्रेस वे 15 दिसंबर तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके चलते लखनऊ से कानपुर की दूरी को महज 1 घंटे में तय किया जा सकेगा.

एक्सप्रेसवे

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के 15 दिसंबर तक तैयार हो जाने की पूरी संभावना है. NHAI का कहना है कि कार्य को तेजी से किया जा रहा है. अभी कुछ कार्य बचा हुआ हैं जिसे दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के चालू हो जाने से लखनऊ से कानपुर की दूरी महज एक घंटे में तय की जा सकेगी.

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे को लेकर NHAI से रक्षा मंत्री के सलाहकार ने रिपोर्ट मांगी थी. इसे लेकर एनएचएआई ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

1 घंटे में तय होगी दूरी

बचे हुए कार्य को दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल इंतेजार इस बात का है कि कार्य खत्म होने के बाद इसका लोकार्पण किया जाए. जिससे लखनऊ और कानपुर के बीच आवाजाही की सुविधा और बेहतर हो सके. इस एक्सप्रेस वे के जरिए ये दूरी महज एक घंटे में तय की जा सकेगी, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है.

दिसंबर तक पूरा होगा काम

चल रहे निर्माण कार्य की बात करें तो लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेस वे के ज्यादातर काम को कर लिया गया है. अब काम अपने अंतिम चरण में है. लखनऊ की सीमा में स्कूटर इंडिया के पास बिजली विभाग की दो लाइनों को हटाया जाना है. 14 सितंबर से इसे हटाने की कवायद शुरू हो जाएगी.

इसके अलावा भी कुछ पैच में अंतिम चरण के जो कार्य बकाया बचे हैं, उन्हें दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद 15 दिसंबर से पहले ट्रायल रन की शुरुआत हो जाएगी.

8 लेन बनाने की प्लानिंग

इस अहम प्रोजेक्ट की लागत करीब ₹4,700 करोड़ है. एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 63 किलोमीटर होने वाली है, जो शहीद पथ से शुरू होकर कानपुर की रिंग रोड तक जाएगी. मौजूदा समय में यह 6 लेन का है, जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भविष्य में इसका 8 लेन तक विस्तार किया जा सके.

BBD कट के जाम की समस्या होगी दूर

एनएचएआई का कहना है कि अयोध्या रोड पर BBD के सामने कट और ब्लैक स्पॉट की समस्या के समाधान के लिए यहां दो अंडरपास बनाए जाएंगे. इससे पैदल चलने वालों के साथ- साथ छोटे वाहनों को भी आवाजाही में आसानी हो जाएगी.