न नेल पॉलिश, न भारी गहने… KGMU ने जारी किया महिला नर्सिंग अफसरों का ड्यूटी मैनुअल
KGMU में नर्सिंग स्टाफ के लिए नया ड्यूटी मैनुअल लागू किया गया है, जिसके तहत ड्यूटी के दौरान महिला नर्सिंग अफसरों को नेल पॉलिश लगाने और भारी गहने पहनने पर पाबंदी लगाई गई है.

लखनऊ के KGMU में अब महिला नर्सिंग स्टाफ के लिए नया ड्यूटी मैनुअल लागू किया है. जिसके तहत महिला नर्सेज को ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश लगाने और भारी गहने पहनने पर रोक लगाई गई है. मेडिकल यूनिवर्सिटी ने यह मैनुअल मरीजों की बेहतर देखभाल और नर्सिंग स्टाफ की जवाबदेही तय करने के लिए लागू किया है.
ये हैं नए नियम
KGMU प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ के लिए उनकी ड्यूटी, अधिकार और अवकाश से संबंधित नियमों को स्पष्ट करते हुए यह मैनुअल जारी किया है. मैनुअल में नर्सिंग स्टाफ को अब मरीजों और तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा नर्सिंग अफसरों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें मरीजों को डॉक्टर से मिलने का समय, दवा की दुकान, भोजन- पानी की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की जानकारी देनी होगी.
मरीजों कर सकेंगे शिकायत
मैनुअल के नियमों का पारदर्शी तरीके से पालन कराने के लिए KGMU के इमरजेंसी और वार्ड क्षेत्रों में बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर ये नियम लिखे जाएंगे. नर्सिंग स्टाफ की ये जिम्मेदारी होगी कि वे मैनुअल के मुताबिक मरीज और उनके तीमारदारों को सुविधा मुहैया कराने में मदद करें. अगर इन नियमों का पालन नहीं होता है तो मरीजों और उनके परिजनों इसकी शिकायत करने का भी अधिकार होगा.
KGMU के प्रवक्ता ने ये बताया
KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह मैनुअल तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले नर्सिंग स्टाफ के लिए कोई स्पष्ट मैनुअल नहीं था. अब इस मैनुअल के लागू होने से नर्सिंग स्टाफ को निर्धारित नियमों के अनुसार ही ड्यूटी करनी होगी.
इस पूरी कवायत का मकसद मरीजों के लिए बेहतर देखभाल और सेवाएं महैया कराना है. मरीजों का कहना है कि यह मैनुअल KGMU में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक अहम कदम है.