पेप्सिको, रिलायंस और श्री सीमेंट्स… गोरखपुर में जमीन चाहती हैं ये कंपनियां, लगाएंगी प्लांट

यूपी का गोरखपुर उद्योगपतियों के लिए बेहद पसंदीदा बनता जा रहा है. यहां प्लांट लगाने के लिए पेप्सिको, रिलायंस और श्री सीमेंट्स जैसी कई बड़ी कंपनियां जमीनों की डिमांड कर रही हैं. इसी को देखते हुए गीडा ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 182 एकड़ भूमि का आवंटन किया है.

गोरखपुर में चाहती हैं जमीनें कई कंपनियां

गोरखपुर में इंडस्ट्रिअल प्लॉन्ट्स लगाने के लिए कंपनियां लगातार लैंड की डिमांड कर रही हैं. पहले जहां पूंजीपति इस इलाके में औद्योगिक निवेश करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं लेते थे तो अब वहीं यूपी सरकार की उद्योग- धंधो को बढ़ावा देने की नीति के चलते कई बड़ी कंपनियां यहां अपनी यूनिट्स लगाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं. इनमें पेप्सिको, रिलायंस और श्री सीमेंट्स सहित कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

GIDA ने आवंटित की जमीनें

निवेशकों की डिमांड को देखते हुए GIDA ने औद्योगिक भूखंडों के आवंटन किए हैं. मौजूदा वित्तीय वर्ष में गीडा ने अब तक 54 नई यूनिट्स के लिए 182 एकड़ भूमि का आवंटन किया है. इसके चलते 5800 करोड़ रुपये के नए पूंजी निवेश के साथ लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं.

गोरखपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी के मामले में तेजी से प्रगति देखने को मिली है. यहां बड़े पैमाने पर बदलाव सीएम योगी के प्रयासों के चलते देखने को मिला है. इसी को देखते हुए कंपनियों को यहां यूनिट्स लगाना फायदेमंद लग रहा है.

रोजगार के नए अवसर

यहां के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट का अंजादा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 सालों में गीडा को 9445 करोड़ रुपये के निवेश प्रपोजल मिल चुके हैं. इसके जरिये 22000 से अधिक नए रोजगारों के अवसर पैदा हुए हैं. इसमें मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको, केयान डिस्टिलरी, ज्ञान डेयरी, टेक्नोप्लास्ट और केंद्रीय भंडारण निगम, कपिला कृषि उद्योग, एपीएल अपोलो ट्यूब्स जैसे बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.

बढ़ रहा निवेश

GIDA के अधिकारी अनुज मलिक का कहना है कि सीएम योगी के प्रयासों के चलते गोरखपुर में निवेश और औद्योगिक विकास का इको सिस्टम तैयार हुआ है. निवेशकों की मांग को देखते हुए गीडा उन्हें जमीनें मुहैया करा रहा है. इसी का नतीजा है कि यहां लगातार निवेश बढ़ रहा है.

वित्तीय वर्ष 2025-26 में बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को आवंटित जमीन से प्रस्तावित निवेश

श्रेयश डिस्टिलरीज- 2667 करोड़ रु.
अंबुजा सीमेंट (अडानी ग्रुप)- 1400 करोड़ रु.
अमृत बॉटलर्स (कोका कोला)- 800 करोड़ रु.
केयान डिस्टिलरीज- 600 करोड़ रु.
विजन परेन्टल (फार्मास्युटिकल)- 100 करोड़ रु.