आसमान में छाए रहेंगे बादल, नहीं होगी बारिश; जानें UP में आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून ने तीन दिनों के लिए विराम लिया है. आज आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन राज्य में कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 22 अगस्त से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. यह स्थिति 25 अगस्त तक रह सकती है. इस दौरान तापमान में वृद्धि और उमस की संभावना है.
मानसून ने तीन दिनों के लिए यूपी से मुंह क्या मोड़ लिया, गर्मी और उमस ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी डेली बुलेटिन के मुताबिक आज पूरे दिन आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन पूरे प्रदेश में आज कहीं भी तेज बारिश के संकेत नहीं है. मौसम विभाग ने कुशीनगर से लेकर पीलीभीत और बरेली तक तराई के जिलों में बारिश का अलर्ट तो जारी किया है, लेकिन यहां भी छिटपुट और पॉकेट रेन की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक इन परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान बढ़ सकता है और उमस परेशान कर सकती है. यहां तक कि दिन और रात के तापमान में अंतर भी कम हो सकता है. इसकी वजह से लोगों को ना तो दिन में चैन मिलेगा और ना ही रात को ही सुकून मिल सकेगा. मौसम विभाग के मुताबकि यह स्थिति अगले 48 घंटे तक बनी रह सकती है. इसके बाद एक बार फिर से प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा और झमाझम बारिश हो सकती है. इस संभावित बारिश से तापमान में काफी गिरावट आएगी.
22 अगस्त को बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त को मौसम परिवर्तन हो सकता है. संभावना है कि 22 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ नोएडा गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो. उस समय विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग की बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में पश्चिमी यूपी में भारी बारिश तो पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 23 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
25 अगस्त तक रहेगा रेनी डे
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 22 से 25 अगस्त तक जगह जगह भारी बारिश की संभावना है. 23 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी में कई जगह बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं 24 अगस्त को भी प्रदेश के बड़े हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार 25 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने की पूरी संभाना है. मौसम विभाग ने संबंधित अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन को संभावित परिस्थिति के लिए आगाह किया है.