Yogi Vs Akhilesh: योगी के ‘पप्पू-टप्पू-अप्पू’ पर अखिलेश यादव का कटाक्ष!

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. दरभंगा रैली में योगी ने महागठबंधन को ‘तीन बंदर’ बताते हुए राहुल गांधी को ‘पप्पू’ (बोल नहीं सकता), तेजस्वी यादव को ‘टप्पू’ (देख नहीं सकता) और अखिलेश को ‘अप्पू’ (सुन नहीं सकता) कहा. इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने सिवान में कहा कि बिहार को ‘गप्पू’ (झूठ बोलने वाले) और ‘चप्पू’ (चालाकी करने वाले) से बचाना है… BJP सिर्फ गप्प मारती है, जो आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर ही नजर आते हैं.