यूपी की हेमा, एमपी की पूजा… सब्जी बेचते-बेचते हुआ प्यार, दिल्ली में रचाई शादी

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह किया है. दोनों सब्जी बेचते हुए प्रेम में पड़ी थी. करीब तीन साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों एक-दूसरे के हो गए. परिवार ने न सिर्फ इसे सामाजिक स्वीकृति दी बल्कि पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराया.

यूपी की हेमा ने एमपी की पूजा से शादी रचाई

सब्जी बेचते समय शुरू हुआ प्रेम प्रसंग तीन वर्षों में इस कदर परवान चढ़ा कि दो युवतियों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार करते हुए समलैंगिक विवाह कर लिया. यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले और मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से जुड़ा है, जिसने क्षेत्र में खासा ध्यान खींचा है. दोनों के इस रिश्ते को परिवार ने भी स्वीकृति दे दी है.

हेमा, पिता साहब सिंह, यूपी के महोबा के चरखारी नगर के छोटा रमना की रहने वाली है. करीब तीन साल पहले दिल्ली में उसकी मुलाकात पूजा अहिरवार से हुई थी. पूजा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के लबरहा से है. दिल्ली में दोनों सब्जी बेचने का काम करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई.

परिवार ने पूजा को बहू के रूप में स्वीकार किया

हेमा ने खुद को हेमंत के रूप में स्वीकार करते हुए 6 अक्टूबर को दिल्ली में पूजा से शादी की. इसके बाद हेमंत अपनी समलैंगिक पत्नी पूजा के साथ पहली बार चरखारी स्थित अपने पैतृक घर पहुंची. यहां परिजनों ने न केवल दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ वैवाहिक रस्में भी पूरी कराईं.

इस अनोखे विवाह की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, वैसे ही पड़ोसियों और रिश्तेदारों की बड़ी भीड़ घर पर जुट गई. लोगों ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया और विवाह को सामाजिक स्वीकृति मिली. हेमंत की मां फूलवती ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि परिवार ने पूजा को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है. घर में मुंह दिखाई, संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

भविष्य में जेंडर चेंज की प्रक्रिया की योजना- हेमा

हेमा की मां ने बताया कि उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, तीसरी ने समलैंगिक विवाह किया है, जबकि चौथी की शादी अभी शेष है, परिवार में एक नाबालिग पुत्र भी है. हेमा उर्फ हेमंत ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है और वे भविष्य में जेंडर चेंज की प्रक्रिया भी पूरी करने की योजना बना रहे हैं.

रिपोर्ट- पवन बिदुआ, टीवी9