सलाखों के पीछे का ‘उत्पीड़न’ नहीं झेल पाया रेप का आरोपी, पेशी के दौरान खाया कांच का चूरा; मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के महोबा जेल में एक कैदी ने कांच का चूरा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसकी हालत गंभीर है. विजय नामक इस कैदी का आरोप है कि जेल में साथी कैदियों द्वारा उसका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था. उसने कई बार जेल प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां रेप के आरोप में जेल में बंद एक कैदी ने कांच का चूरा खाकर सुसाइड का प्रयास किया. कोर्ट के पेशी के दौरान जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस को जानकारी हुई. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई. आरोप है कि जेल की सलाखों के बीच इस कैदी का उत्पीड़न हो रहा था. उसने जेल प्रशासन से कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई एक्शन ना होने पर उसने यह कदम उठाया है.

कैदी की पहचान महोबा के अतर्रा थाना क्षेत्र में गोखिया गांव के रहने वाले 37 वर्षीय विजय के रूप में हुई है. उसे दो साल पहले वर्ष 2023 में रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया था. उसी समय से वह महोबा जेल की बैरक नंबर सात में बंद था. विजय के मुताबिक उसके बैरेक में 7 और कैदी रहते हैं और ये उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उनकी प्रताड़ना उसके बर्दाश्त के बाहर हो गई थी. इस समस्या को लेकर उसने कई बार जेल प्रशासन को शिकायत भी दी.

कोर्ट में पेशी के वक्त बिगड़ी हालत

जेल प्रशासन ने हर बार उसकी शिकायत सुन तो ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया. इससे आरोपी कैदियों का मनोबल बढ़ता चला गया. कैदी विजय ने बताया कि अब स्थिति बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने जेल के अंदर ही कांच को पीसकर चूरा बनाकर अपने जेब में रख लिया था. वहीं गुरुवार को जब उसे पेशी के लिए बांदा कोर्ट ले जाया गया तो पेशी से ठीक पहले उसने पानी के साथ यह चूरा फांक लिया. वहीं जब पुलिस वाले उसे कोर्ट में पेश करने ले गए तो उसके शरीर में गया कांच असर दिखाने लगा.

मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

अचानक कैदी की हालत बिगड़ते देख उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. सीओ अतर्रा प्रवीण यादव ने घटना की पुष्टि की. बताया कि इस कैदी को सीजेएम कोर्ट अतर्रा में पेशी के लिए लाया गया था. अचानक इसकी तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से ही पता चला है कि उसने कांच पीसकर खा लिया है.