प्रेमी संग बेटी को देख हैवान बना पिता, निकाली पिस्टल और दाग दी गोली; आजमगढ़ में ऑनर किलिंग की कहानी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना हुई है. यहां एक पिता ने बेटी को उसके प्रेमी संग रेस्टोरेंट में देख आपा खो दिया और पिस्टल से गोली चला दी. इस घटना में आरोपी की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस फिलहाल आरोपी पिता की तलाश कर रही है.

प्रेमी संग देखकर पिता ने बेटी को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ऑनर किलिंग की हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को प्रेमी संग देखते ही आपा खो दिया. आरोपी की पत्नी उसे समझा ही रही थी कि उसने पिस्टल निकाला और पहले अपनी बेटी को गोली मारी. फिर उसके प्रेमी के ऊपर भी गोली दाग दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आरोपी की बेटी को मृत घोषित कर दिया है. वहीं उसके प्रेमी की नाजुक हालत को देखते हुए बनारस के लिए रेफर कर दिया है.

मामला आजमगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में लालगंज बाईपास स्थित रेस्टोरेंट में शुक्रवार की दोपहर का है. पुलिस के मुताबिक यहां पकड़ी खुर्द में रहने वाले नीरज सिंह की बेटी अक्षरा सिंह (18) गांव के पास ही एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी. इसी स्कूल में मसीरपुर का रहने वाला आदित्य सिंह भी पढ़ाई करता था. आरोपी नीरज को शक था कि उसकी बेटी और आदित्य के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए वह उसकी निगरानी कर रहा था.

आदित्य के तर्क सुनकर खो दिया आपा

इसी बीच शुक्रवार को नीरज को सूचना मिली कि अक्षरा और आदित्य लालगंज बाइपास स्थित रेस्टोरेंट में बैठे हैं. इस सूचना पर नीरज अपनी पत्नी शशिकला के साथ वहां पहुंचा. वहां पर शशिकला ने अपनी बेटी और आदित्य को समझाने की कोशिश की. इतने में आदित्य के तर्क सुनकर आरोपी नीरज बौखला गया और हाथापायीं करने लगा. देखते ही देखते उसने जेब से पिस्टल निकालकर अपने अपनी बेटी की कनपटी पर गोली दागी, फिर आदित्य के ऊपर भी फायर कर दिया.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के संबंध में आदित्य की मां रंजना सिंह ने पुलिस में तहरीर दी है. एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी नीरज सिंह मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही है. वहीं आरोपी की बेटी का पोस्टमार्टम कराया गया है. उधर, आदित्य की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.