पत्नी का पुराने प्रेमी से था चक्कर, पति को पता चला तो करवा की शादी; बोला- कम से कम जान तो बची
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने शादी के बंधन को तार-तार कर दिया. एक महिला शादी के बाद भी अपने पुराने प्रेमी से बात करती थी. शादी को अभी 6 महीने ही हुए थे, इसका पता चला तो पति डर गया. उसने अपनी जान बचाने के लिए दोनों की शादी करा दी.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां शादी के बाद भी एक महिला अपने पुराने प्रेमी से लगातार संपर्क में थी, दोनों के बीच डेली फोन पर बातें होती थी. इसका पता उसके पति को चला तो वह परेशान रहने लगा. आए दिन ऐसी घटना में मौत होने की वजह से वह डर गया और दोनों की शादी करवा दी. यह मामला अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा सिदुरवा गांव का है.
शिव शंकर प्रजापति नाम के एक युवक की 2 मार्च 2025 को शादी हुई थी. उसकी पत्नी का नाम उमा है, वह पास के रानीगंज उत्तर गाव की रहने वाली है. प्रेमी से शादी के बाद उमा खुश है जबकि पीड़ित पति अपनी जान बचने की बात कह रहा है. कहते हैं न जब प्रेम का भूत सवार होता है तो इंसान को सही और गलत में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही कहावत सटीक बैठता है.
इश्क में भूल गई सात जन्म की कसमें
जहां सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाली पत्नी ने कुछ ही महीने में पलट गई. यह घटना प्रेम और विवाह सम्बंधों पर गंभीर सवाल उठाती है. उमा अपने पुराने आशिक के को भूल नहीं पाई और अब इसका नतीजा सामने है. उमा कई महीने यह बात अपने पति से दबाए रखी थी. इस बीच एक दिन शिव शंकर प्रजापति को इसका पता चल गया. परिस्थिति बिगड़ने पर उसने मरने के डर से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को बुलाया और मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
पति बोला- बच गए
पति ने मंदिर में शादी करा कर पत्नी को प्रेमी के हाथों में सौप दिया. अब वह अपनी जान की खैर मना रहा है. शिव शंकर ने बताया कि उसने यह फैसला अपनी जान के डर के कारण लिया. आए दिन ऐसे मामलों में कितने लोगों की जान चली गई है, ऐसे में हमने दोनों की शादी करवा दी, इससे कम से कम मेरी जान तो बच गई.