BJP कार्यकर्ता की बाइक का चालान ही तो काटा था… पहले पार्षद ने धमकाया, फिर SSP ने TI को दी ये सजा
मेरठ में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को बीजेपी कार्यकर्ता की बाइक का चालान काटना भारी पड़ गया. पार्षद के दबाव और वायरल वीडियो के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर को पद से हटाकर जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना राजनीतिक दबाव और पुलिस की बेबसी पर सवाल खड़े कर रही है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ट्रैफिक पुलिस के एक इंस्पेक्टर को बीजेपी कार्यकर्ता की बाइक का चालान काटना भारी पड़ गया. पहले टीआई को बीजेपी पार्षद अरुण मचल ने हड़काया, फिर मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को चार्ज से हटाने के साथ ही जांच के आदेश दे दिए. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी पार्षद टीआई विनय कुमार शाही को हड़काते नजर आ रहे हैं.
मामला मेरठ के रेलवे रोड चौराहे का है. जानकारी के मुताबिक चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार आया, जिसे टीआई ने रोक कर बाइक के कागजात दिखाने को कहा. लेकिन बाइक सवार के पास दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में टीआई ने उसकी बाइक का चालान काट दिया. इस बात को लेकर पहले बाइक सवार ने टीआई पर धौंस जमाते हुए खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया. इसके बाद भी टीआई ने उसे नहीं छोड़ा तो बाइक सवार ने बीजेपी पार्षद अरुण मचल को सूचना दी.
पार्षद से गर्मागर्मी का वीडियो वायरल
इस सूचना पर पार्षद अरुण मचल मौके पर पहुंचे और टीआई को चालान रद्द करने के लिए कहा. TI विनय शाही ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए चलान वापस करने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में खूब गर्मागर्मी हुई. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि मामले में उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेना पड़ा.
वीडियो पर कमेंट करने से बच रही पुलिस
इस मामले में बीजेपी के नेताओं ने मेरठ एसएसपी को भी शिकायत दी. इसके बाद एसएसपी ने TI विनय कुमार शाही को चार्ज से हटाते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, पुलिस इस घटनाक्रम के वायरल वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रही है. वहीं, दूसरी ओर, इस वीडियो पर तमाम यूजर तरह तरह के कमेंट करने लगे हैं. इसमें ज्यादातर लोग पुलिस की बेवसी और बीजेपी नेता पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं.