कार की बोनट पर चढ़ी पत्नी….कॉलर पकड़ा, गला दबाया और रोड पर ही पति को जड़े थप्पड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी ने पति को इतना पीटा कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्नी, ने पति का गला और कॉलर पकड़ा, उसे दांत काटा और कूद-कूदकर उसे जोर-जोर के थप्पड़ मारे.

पति को पीटती पत्नी (वीडियो ग्रैब) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिविल लाइन में पति-पत्नी के बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा बहुत ज्यादा हो गया. दोनों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) कार्यालय के सामने और महिला थाने के बीच वाली सड़क पर झगड़े के दौरान अपने पति की चलती कार के बोनट पर चढ़ गई. वीडियो में महिला पति को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ती चली गई.

महिला ने पति को सड़क पर ही दांत काटना शुरू कर दिया. महिला ने पति की शर्ट का कॉलर और उसका हाथ पकड़ लिया. वहीं मौके पर मौजूद पति का कहना है कि मैं एसएसपी ऑफिस से बाहर निकाल तो पत्नी ने कार के बोनट पर बैठ गई और उसका शीशा तोड़ दिया.

सड़क पर ही की जमकर मारपीट

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि दिनेश नाम का युवक अपनी वैगनार कार से गुजर रहा था. किसी पारिवारिक झगड़े की वजह से उसकी पत्नी अचानक कार के बोनट पर चढ़ गई और वह गाड़ी चलाता रहा. कुछ दूरी पर कार रोकने के बाद महिला नीचे उतरी और पति से भिड़ गई. देखते ही देखते दोनों के बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.

हंगामा ठीक महिला थाना और पुलिस लाइन के सामने हुआ, जहां आलाधिकारी भी अक्सर आवाजाही करते हैं. इसके बावजूद महिला बिना किसी डर के पति को खींचते और पीटते हुए नजर आई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

कुछ देर बाद महिला पुलिसकर्मी और महिला थाने की दरोगा मौके पर पहुंचीं और दोनों को समझाकर थाने ले गईं. पुलिस ने बताया कि दंपति के बीच आपसी विवाद की वजह से झगड़ा हुआ था. फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है.