बनारस कोर्ट में वकीलों की गुंडागर्दी, दरोगा को घेरकर पीटा; वायरल हो रहा Video

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर वकीलों ने एक दरोगा पर बनारस कचहरी में जानलेवा हमला किया. इस वारदात में सौ से अधिक वकीलों ने दरोगा मिथिलेश कुमार प्रजापति की बेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 60 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उधर, वारदात में गंभीर रूप से घायल दरोगा को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बनारस कोर्ट में दरोगा की पिटाई का वीडियो

वैसे तो कोर्ट-कचहरी लोगों को न्याय दिलाने के लिए होती है, लेकिन बनारस कोर्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से पूरे सिस्टम पर गहरा दाग लग गया है. इस कोर्ट में वकीलों की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें सौ से अधिक वकील एक दरोगा को घेरकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. बीच बचाव करने एक कांस्टेबल आता है तो उसके साथ भी मारपीट की जाती है. इस मामले में वाराणसी पुलिस ने 10 नामजद समेत 60 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह वारदात मंगलवार दोपहर की है. वारदात की जह बड़ा गांव थाना क्षेत्र में हुए एक जमीनी विवाद बताया जा रहा है. वाराणसी कैंट थाना पुलिस के मुताबिक इस वारदात के मुख्य आरोपी मोहित मौर्य और अजीत मौर्य हैं. दरअसल बड़ा गांव थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक जमीनी विवाद हुआ था. इसमें मोहित मौर्य ने आरोप लगाया था कि उसका जमीन का विवाद उसके पट्टीदार प्रेमचंद मौर्य से चल रहा है. इस मामले में बड़ा गांव थाने के दरोगा मिथिलेश कुमार प्रजापति ने विरोधी पक्ष के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और लॉकअप में डाल दिया था.

मंगलवार दोपहर की है घटना

बाद में साथी वकीलों के हस्तक्षेप से वो बाहर निकला. इस घटना के बाद मंगलवार को एक मामले में दरोगा मिथिलेश कुमार कोर्ट पहुंचे, जहां आरोपियों ने उन्हें देखकर घेर लिया और फिर बाकी वकीलों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. यह पूरी घटना कोर्टरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. आरोप है कि दरोगा मिथिलेश को बेहोश होने तक वकील पीटते रहे. यही नहीं, उनकी जेब से 4200 रुपये भी लूट लिए. इस दौरान दरोगा को बचाने आए कांस्टेबल राणा प्रसाद भी वकीलों के हमले में बुरी तरह से घायल हुए हैं.

जीवन और मौत से जूझ रहे दरोगा

इस वारदात में घायल दरोगा मिथिलेश कुमार प्रजापति को फिलहाल बीएचयू के ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनके शरीर पर गंभीर चोट के 17 निशान पाए गए हैं. वहीं इस मारपीट का असर उनकी किडनी और सिर में हुआ है. उन्हें अंदरूनी चोट ज़्यादा है. घायल दरोगा को देखने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल देर रात ट्रामा सेंटर पहुंचे.

बार काउंसिल ने की निंदा

बनारस कचहरी में हुई इस घटना की निंदा सेंट्रल बार काउंसिल ने की है.काउंसिल ने बनारस पुलिस और प्रशासन को भरोसा दिया है कि वारदात में शामिल वकीलों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी. इसके साथ ही पुलिस की जांच में भी पूरा सहयोग किया जाएगा. सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे एवं महामंत्री राजेश गुप्ता ने बताया कि आज सुबह 11 बजे बार सभागार में बैठक होगी. जिसमें एक मेमोरेंडम भी जारी किया जाएगा. यदि मेमोरेंडम के खिलाफ कोई भी अधिवक्ता जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.