थम नहीं रही है मंत्री सोमेंद्र तोमर की मुश्किलें, आय से तीन गुना अधिक संपत्ति में नया आरोप

हाल ही में मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के एक समर्थक की वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी. अब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उनपर अनुसूचित जाति की जमीनें खरीदने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.

सोमेंद्र तोमर पर लगा ये बड़ा आरोप Image Credit:

भाजपा विधायक और ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर पर पूर्व आईपीइस अमिताभ ठाकुर ने आय से अधिक संपत्ति होने के साथ-साथ कायस्थ गांवड़ी गांव में अनुसूचित जाति के पट्टे अपनी ट्रस्ट के नाम पर लेने का भी आरोप लगा है.

विधायक और मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके समर्थक की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद मंत्री सोमेंद्र तोमर की काफी किरकिरी हुई थी. अब उन पर जमीन खरीद को लेकर आरोप लग रहे हैं. दरअसल, पिछले साल इस ट्रस्ट के नाम अनुसूचित जाति की 47732 वर्ग मीटर जमीन हुई थी. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सोमेंद्र तोमर ही हैं.

अनुसूचित जाति की जमीनों की बिक्री के लिए क्या कहता है नियम?

अनुसूचित जाति के जमीन का नियम होता है कि वो इस जमीन को अपनी जाति के लोगों को ही बेच सकते हैं. या फिर उस जमीन को बीमारी या फिर खुद जिले के बाहर होने के चलते किसी अन्य व्यक्ति या ट्रस्ट को बेचा जा सकता है. पिछले साल शांति निकेतन ट्रस्ट ने इन्हीं अनुसूचति जाति के पट्टे खरीदे थे.

बीमारी के चलते 24 लोगों ने बेचा जमीन

आरोप ये लग रहा है कि अनुसूचित जाति की समाज के काफी लोगों ने बीमारी की वजह बताकर जमीनों को डॉ सोमेंद्र तोमर के ट्रस्ट के नाम कर दिया. इसमें कुल 24 लोगों को नाम भी शामिल है जिन्होंने बीमारी के कारण ऐसा किया. अब इस पर पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर पर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है.

अमिताभ ठाकुर ने डॉ सोमेंद्र तोमर पर लगाए ये आरोप

पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उनकी संपत्ति पिछले 5 सालों में आय से 3 गुना ज्यादा हो गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछेल दो वर्षों में सोमेंद्र तोमर की ट्रस्ट ने 10 करोड़ से अधिक की भूमि खरीदी है जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से से भी की है.