यूपी में ठंड और कोहरे का अटैक, बाराबंकी में 13.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान , अन्य जिलों का ये रहा हाल

प्रदेश में अभी प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है. कोहरे को देखते हुए यह स्थिति आने वाले वक्त में और खराब हो सकती है. इस बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. 13.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बाराबंकी सबसे ठंडा जिला रिकॉर्ड किया गया.

यूपी के मौसम का हाल

नवंबर की शुरुआत होते ही उत्तर प्रदेश में ठंडक बढ़ने लगी है. सुबह-रात को तापमान गिरने के साथ-साथ ठंडक का असर महसूस होने लगा है. तकरीबन सभी जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इस तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट नजर आ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति बनी रहेगी. कहीं भी बारिश व तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना नहीं है. दिन के वक्त धूप खिली रहने की संभावना है.

प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर

प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ रहा है. हवा में बढ़ते प्रदूषण के चलते यह स्थिति और खराब हो सकती है. इस दौरान विजिबिलिटी पर भारी असर पड़ सकता है. नोएडा में आज भी पीएम 2.5 का एक्यूआई इंडेक्स 245 के पास दर्ज किया गया. गाजियाबाद में 199, मेरठ में 190 एक्यूआई इंडेक्स रिकॉर्ड किया गया. वहीं, लखनऊ का एक्यूआई इंडेक्स 208 पाया गया.

ऐसा रहा तो सेहत को पहुंचेगा नुकसान

ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो सकती है. इस तरह के वातावरण में लंबे समय तक रहने से सेहत को नुकसान पहुंचेगा. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का स्तर जैसा है उस हिसाब से ज्यादातर लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. फिलहाल, अस्पतालों में श्वसन संबंधी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है. ऐसी स्थिति में खुद का खास ख्याल रखने की जरूरत है. घर बाहर निकलते समय मास्क जरूर अपने साथ रखें.

यह जिला रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे मौसम सामान्य रहा. 33.2 डिग्री के साथ कानपुर सबसे गर्म जिला रहा. आगरा में 33.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिर झांसी में 31.9 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. इसके अलावा हमीरपुर और प्रयागराज में 31.6 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रहा.

न्यूनतम तापमान में गिरावट

अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा जिला बाराबंकी रहा. यहां न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया. फिर कानपुर में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, इटावा और मुजफ्फरनगर में मिनिमम टेंपरेचर 14. डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा वाराणसी में पारा गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच गया है.