
गजब ‘कांडी’ निकला विशाल, बीमा के पैसों के लिए करता था अजब-गजब काम
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बीमा ठगी का अनोखा मामला सामने आया, जहां लालची बेटा विशाल कुमार ने माता-पिता और पत्नियों की जान लेकर करोड़ों की क्लेम की साजिश रची. फोटोग्राफर पिता मुकेश सिंघल की सालाना आय नाम मात्र थी, लेकिन विशाल ने दो सालों में 60 पॉलिसियां करवा लीं—कुल 39-50 करोड़ की. हापुड़ पुलिस ने विशाल व साथी सतीश को गिरफ्तार किया. फिलहाल उसके घर पर ताला लटक हुआ है और उसका बेटा रिश्तेदारों के पास भाग गया है.