BJP के खिलाफ गुर्जरों का बड़ा ऐलान, क्या ’27’ से पहले करने वाले हैं ‘खेला’?

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति बनाई है. श्याल मोहम्मदपुर गांव में आयोजित गुर्जर समाज की पंचायत में भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का फैसला लिया गया. समाज ने स्पष्ट किया कि किठौर से टिकट केवल विधानसभा के स्थानीय निवासी गुर्जर को ही दिया जाएगा. पंचायत में मौजूद नेताओं ने कहा कि भाजपा द्वारा गुर्जर हितों की अनदेखी के कारण यह कदम उठाया गया है. समाज ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुईं तो बड़े आंदोलन की हुंकार भरी जाएगी.