खाने का पैसा मांगने पर बवाल, होटल कर्मचारियों को लाठी-डंडे से पिटाई, CCTV वायरल
मेरठ में पानी और खाने का पैसा मांगने पर कार सवार युवकों ने होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. इसका सीसीटीवी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है. मेरठ के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर देर रात एक होटल में पानी और खाने के पैसे मांगने पर कार सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया. आरोपियों ने होटल संचालक और कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट की. पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.
होटल संचालक शिवम उपाध्याय का आरोप है कि देर रात कार में आए चार युवकों ने पानी की बोतल ली… पैसे मांगने पर उन्होंने पहले कर्मचारी अनुज पर हमला कर दिया… बीच-बचाव करने आए शिवम पर भी लाठी-डंडों और सरिए से हमला किया गया, जिसमें उन्हें चोटें आईं. होटल के अन्य कर्मचारी भी मारपीट में घायल हुए और सभी का इलाज अस्पताल में जारी है.
जांंच में जुटी पुलिस
पीड़ित पक्ष का कहना है कि सीसीटीवी में घटनाक्रम स्पष्ट दिख रहा है, लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई.इस बीच थाना प्रभारी कंकरखेड़ा विनय कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज शोभापुरा प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.
पुलिस ने बताई वजह
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पानी की बोतल को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई. आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
