अमजद को मारकर फरमान ने नाले में फेंका ऐसे चल रहा सर्च ऑपरेशन?

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में अमजद (25) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस को शक है कि आरोपी ने अमजद का गला घोंटकर शव ढमोला नदी में फेंक दिया. 4 नवंबर सुबह से PAC के स्पेशल गोताखोर, क्राइम ब्रांच, SOG और स्निफर डॉग की टीम नदी में सर्च कर रही है. देर रात हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी फरमान (अमजद का साला) की निशानदेही पर तलाश तेज की गई.