Arun Govil ने सांसद निधि को बढ़ाकर 5 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ करने की मांग क्यों की?

मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने शास्त्रीनगर व्यापारियों के पुनर्वास पर खुलकर बात की. व्यापारी संघ की बैठक में गोविल ने कहा कि चुटकी बजाते कुछ नहीं होता, वक्त लगता है… अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित व्यापारियों का पुनर्वास प्राथमिकता है… वैकल्पिक जगह और मुआवजा जल्द मिलेगा. उन्होंने सांसद निधि पर बड़ा सुझाव दिया और कहा कि 5 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ करनी चाहिए, तभी विकास तेज होगा.