बीच हाईवे पर ही कार खड़ी कर सो गया पुलिसकर्मी, एक के बाद एक टकराए कई वाहन

मेरठ–बुलंदशहर हाईवे पर नशे में धुत एक पुलिसकर्मी बीच सड़क पर ही कार खड़ी कर सो गया. इसके चलते कई वाहन आपस में टकरा गए. फिर जाकर कहीं पुलिसकर्मी की नींद टूटी. अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हाईवे पर नशे की हालत में सो रहा था सिपाही Image Credit:

मेरठ–बुलंदशहर हाईवे पर मंगलवार यानी 23 दिसंबर की देर रात घने कोहरे के बीच सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाने वाला एक वर्दीधारी खुद ही खतरे की वजह बन गया. कहा जा रहा है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार हाईवे के बीचों बीच खड़ी कर दी. फिर गाड़ी में ही गहरी नींद में सो गया. इसके बाद विजिबिलिटी कम होने के चलते एक के बाद एक कई वाहन उस खड़ी गाड़ी की वजह से आपस में टकरा गए. इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई.

यह घटना परतापुर थाना क्षेत्र के खरखौदा बाईपास की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 12 बजे कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो रहा था. इसी दौरान हापुड़ से लौट रहे टैक्सी चालक राकेश कुमार की कार अचानक सड़क के बीच खड़ी एक कार से टकरा गई. जब उन्होंने संभलकर आगे देखा तो हैरान रह गए. पहले से ही कई अन्य वाहन उसी कार से टकराकर क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े थे.

कार में सो रहा था पुलिसकर्मी

स्थानीय लोगों और चालकों ने जब उस कार के भीतर झांककर देखा तो अंदर एक पुलिसकर्मी वर्दी में बैठा गहरी नींद में सो रहा था. आरोप है कि वह शराब के नशे में था. लोगों ने उसे जगाकर सवाल किया कि उसने हाईवे के बीच वाहन क्यों खड़ा किया, तो उसने गलती स्वीकारने के बजाय वर्दी का रौब दिखाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए चालकों से उलझ गया. इस व्यवहार से मौके पर तनाव और बढ़ गया तथा कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और दो गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया. हालांकि, तब तक हादसे का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.