मेरठ में गजब खेल! 20 करोड़ में बेच दी थाने की जमीन, 2 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में अवैध कॉलोनियां बनाकर सरकारी जमीन को हड़पने का मामला सामने आया है. शातिरों ने फर्जीवाड़ा करके एक पुलिस थाने की जमीन को 20 करोड़ रुपए में बेच दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सांकेतिक फोटो

यूपी के मेरठ में अवैध कॉलोनियों के निर्माण और सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ये मामला सरधना तहसील के पलवलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर मुईकंपुर एलखेड़ी परगना दौराला में मौजूद खसरा संख्या 609/5 की बंजर जमीन पर धोखाधड़ी करके अवैध कॉलोनी बना दी गई और फिर उसे बेच दिया गया.

ये सरकारी जमीन मेरठ के पल्लवपुरम थाने की बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ से भी ज्यादा है. इस मामले पुलिस ने FIR करके 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

जानकारी के मुताबिक खसरा संख्या 609/5 रकबा 0.5060 हेक्टेयर जमीन, राजस्व रिकॉर्ड में बंजर भूमि के तौर दर्ज है. लेकिन इस जमीन को अवैध तरीके से निजी स्वामित्व के तहत दर्शाया गया और फिर इस पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण करने का आरोप लगा है. बताया गया कि ग्राम मुईकंपुर एलखेड़ी में कुल भूमि का एक बड़ा हिस्सा मधुर इन्फ्रा डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा चंदनपाल एसोसिएट्स और सिद्धार्थ पंवार के नाम पर दर्ज दिखाकर बेच दिया गया.

खेल का पर्दाफाश

जांच में सामने आया कि इस भूमि का कुल रकबा 0.5060 हेक्टेयर था. इसमें से 0.3667 हेक्टेयर भूमि मधुर इन्फ्रा डवलपर्स लिमिटेड ने अपने नाम कर लिया और उस पर 3420 वर्ग मीटर की कॉलोनी बना डाली. वहीं बची 0.1520 हेक्टेयर भूमि चंदनपाल एसोसिएट्स और सिद्धार्थ पंवार द्वारा अपने नाम करा के लगभग 1900 वर्ग मीटर की कॉलोनी विकसित कर दी गई.

इस तरह से 2060 वर्ग मीटर से अधिक सरकारी भूमि को निजी स्वामित्व में दिखाकर इसकी प्लॉटिंग की गई और बेच दिया गया. इस हिस्से में पल्लवपुरम थाने की जमीन भी शामिल होने की बात कही जा रही है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.