महिला ने युवक को सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छेड़खानी का है आरोप
यूपी के गोरखपुर में एक महिला ने युवक को सड़क पर दौड़ा- दौड़ाकर सरेराह पिटाई कर दी. आरोप है कि इस शख्स ने महिला से छेड़खानी करने की कोशिश की. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गोरखपुर में एक महिला ने अश्लील हरकत करने वाले एक युवक को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. पहले महिला ने उसका पीछा करके उसे रोका और फिर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट का ये सिलसिला काफी वक्त तक चलता रहा. घटना के चलते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. पता चला है कि युवक पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था.
महिला का आरोप है कि आरोपी उसे आते- जाते उसे लिफ्ट देने की पेशकश करता था और भद्दे कमेंट के साथ- साथ गालियां भी देता था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

1 KM तक किया पीछा
मामला गोरखपुर के गुलहरिहा थाना क्षेत्र का है. महिला का आरोप है कि युवक उसके साथ आए दिन अश्लील हरकतें करता है जिससे वह तंग आ चुकी थी. इसके बाद 7 सितंबर को उसने आरोपी का 1 किलोमीटर तक पीछा किया और उसे सड़क पर पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने शख्स के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है.
युवक ने ये बताया
वहीं युवक दिलीप तिवारी की तहरीर पर भी पुलिस ने महिला के पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. दिलीप तिवारी का कहना है कि वह बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच उसे रास्ते में रोकने की कोशिश की गई.
जिसके बाद आरोपी महिला ने अपने भतीजे के साथ बाइक से उसका पीछा किया और बरगदही चौराहे के पास मारपीट की. उसका कहना कि सरेराह पिटाई के चलते उसका समाज में अपमान हुआ है, इसलिए आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
FIR दर्ज
मामले को लेकर CO रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की गई है. उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.