नेपाल हिंसा का फायदा उठाकर जेल से भागे 6 कैदी… SSB ने बहराइच बार्डर पर पकड़ा
नेपाल में जारी हिंसा का फायदा उठाकर वहां की जेलों से कई कैदियों के फरार होने की खबर है. इसी बीच नेपाल सीमा पर तैनात SSB ने बहराइच जिले से सटे बार्डर से ऐसे 6 कैदियों को पकड़ा है. ये लोग हिंसा के दौरान जेलों से भाग निकलने में कामयाब हो गए थे.

नेपाल में हिंसा के दौरान जेल से भागकर भारतीय सीमा में घुस रहे 6 कैदियों को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने बुधवार को पकड़ लिया. SSB ने इन आधा दर्जन कैदियों को बहराइच के रूपईडीहा बार्डर से पकड़ा. पूछताछ के बाद उनमें से 4 कैदियों को नेपाली सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया. बाकी 2 बंदियों की पहचान पुख्ता न होने के चलते उन्हें भारतीय क्षेत्र में ही रखा गया है.
SSB ने ऐसे किया अरेस्ट
SSB ने इन नेपाली कैदियों को तब हिरासत में लिया, जब वे बहराइच स्थित रूपईडीहा बार्डर एरिया में गश्त कर रहे थे. इसी बीच उन्हें भारतीय सीमा में कुछ संदिग्ध लोग घुसते नजर आए. SSB ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये सभी लोग नेपाल की एक जेल में बंद थे. SSB की इस सीमा चौकी के सहायक सेनानायक अभिषेक ने बताया कि भगदड़ का फायदा उठाकर बुधवार को नेपाल की बांके जेल से ये 6 कैदी भाग निकले थे.
ये सभी बार्डर एरिया के जरिए बहराइच की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच एसएसबी के जवानों ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. इनके बारे में ये जानकारी मिली है कि ये लोग अलग- अलग अपराधों में नेपाल की बांके जेल में बंद थे.
यूपी के हैं कैदी
सेनानायक अभिषेक ने बताया कि इनमें से 4 बंदियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी शेर सिंह, समीरा सिंह व जस्पाल सिंह तथा बहराइच के रूपईडीहा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इन चारों को बुधवार को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
2 अन्य कैदी जो अपना नाम प्रेम सिंह व यूसुफ बता रहे हैं, उनकी पहचान का कोई सबूत नहीं मिल पाया है. पहचान की पुष्टि होते ही इन्हें भी नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. फिलहाल SSB के जवान लगातार बार्डर एरिया में गश्त करके संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं.