DJ की आवाज ही तो कम करने को बोला था, लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान; आजादी के जश्न में क्यों पसरा मातम?

मेरठ में शुक्रवार की रात आजादी के जश्न के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या हो गई. पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन हत्यारोपियों की पहचान कर ली है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने इस युवक को घेरकर चौतरफा हमला किया. इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी टकराव हुआ. इसमें एक पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर एक युवक की जान ले ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात रेलवे रोड थाना क्षेत्र में महताब सिनेमा के पास मछेरान का है.

मेरठ पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात यहां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आरोप है कि आयोजक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. इस बात पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति की तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने एक युवक को घेर लिया और चौतरफा लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. इससे युवक को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर बेहोश हो गया.

धर-पकड़ में जुटी मेरठ पुलिस

मौके पर मौजूद लोगों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक उस समय तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. ऐसे में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पहचान और गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात में मृत युवक की पहचान अब्दुल उर्फ यूसुफ के रूप में हुई है.

डीजे की आवाज पर हुआ झगड़ा

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक अब्दुल के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस सूत्रों ने इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताया. कहा कि अब्दुल ने जैसे ही आयोजकों से डीजे की आवाज कम करने की बात कही, लोगों ने इसी पुरानी रंजिश की वजह से घेर कर युवक की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है और अब उनकी धरपकड़ जारी है.