पहले सरयू में बाढ़ की दहशत, अब घड़ियाल का खौफ; बाराबंकी में कुत्ते के शिकार का वीडियो वायरल

बाराबंकी के सिरौली गौसपुर में बाढ़ के बीच सरयू नदी में एक घड़ियाल ने आतंक मचा रखा है. यह घड़ियाल एक सप्ताह में कई पशुओं को अपना शिकार बना चुका है. हाल ही में एक कुत्ते पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद मांगी है और मगरमच्छ को पकड़ने की अपील की है.

सरयू नदी दिखा शिकार करता घड़ियाल

बाराबंकी में सरयू नदी में आई बाढ़ से लोग पहले ही दहशत में थे, अब घड़ियाल की वजह लोगों के दिन का चैन और रात का सुकून छीन गया है. यह घड़ियाल करीब एक हफ्ते से जिले के सिरौली गौसपुर गांव के आसपास देखा जा रहा है. इस एक हफ्ते में इसने आधा दर्जन से अधिक शिकार भी किए हैं, लेकिन अब इसके एक शिकार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें यह एक कुत्ते को नदी की धारा में खींचकर ले जाता है और फिर पटक-पटककर मार डालता है.

बता दें कि बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसकी वजह से लोगों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. लोग रात-रात भर जागकर तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं. इसी बीच बाढ़ के पानी में बहते हुए एक विशाल घड़ियाल गांव की बस्ती तक पहुंच गया है. सरदहा गांव मजरे परसा में पिछले एक सप्ताह से इस घड़ियाल को देखा जा रहा है. इस इलाके के लोग इस कदर दहशत में हैं कि लोग नदी की ओर जाने से भी कतराने लगे हैं.

बताया जा रहा है कि इस घड़ियाल ने नदी के दक्षिणी छोर पर कई पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाया है. पिछले दिनों यह एक भैंस की पड़िया को नदी में खींच ले गया था. उसके बाद एक गाय का बछड़ा और कुत्ते को निगल चुका है. इसी बीच इस घड़ियाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें यह एक कुत्ते को किनारे से पकड़ कर बीच धारा में ले जाता और पटक-पटककर मार डालता है. यह वीडियो देखने के बाद लोगों में भय और चिंता बढ़ गई है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी मदद

क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव के मुताबिक, इस घड़ियाल ने तीन दिन पहले गांव के अवधेश अवस्थी की भैंस के बच्चे का शिकार किया था. इसकी डर से लोग चारा पानी लाने के लिए भी नहीं निकल रहे. ग्रामीण राजकुमार यादव और सूबेदार मंगल प्रसाद आदि प्रशासन से मदद की गुहार की है. मांग किया कि इस घड़ियाल को तत्काल पकड़कर नदी की मुख्य धारा में छोड़ा जाए. वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गांव के पास घड़ियाल आने की सूचना मिली है. उन्होंने इस घड़ियाल को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम भेज दिया है.