बाल खींचे, खूब चले लात-घूंसे… दूसरे के बॉयफ्रेंड को ‘गुड मॉर्निंग’ मैसेज भेजने पर बवाल, छात्राओं में द्वंद युद्ध

मेरठ के एमआईईटी संस्थान में छात्राओं के बीच 'गुड मॉर्निंग' व्हाट्सएप मैसेज को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक छात्रा द्वारा दूसरी के बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजने पर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस दौरान छात्राओं के बीच खूब चले लात घुसें चले.

मेरठ की छात्राओं में बॉयफ्रेंड के लिए झगड़ा Image Credit:

मेरठ के परतापुर थाना इलाके में दिल्ली देहरादून बाईपास पर स्थित एमआईईटी कॉलेज की यह घटना बताई जा रही है. कॉलेज प्ले ग्राउंड में उस समय हंगामा मच गया, जब धूप सेंक रही छात्राएं आपस में भिड़ गईं. देखते ही देखते मामूली नोकझोंक ने उग्र रूप ले लिया और दो छात्राओं के बीच द्वंद युद्ध शुरू हो गया.

लड़कियों ने आपस में एक दूसरे के बाल खींच कर मारना शुरू कर दिया, इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लाते-घूंसे भी चले. जब इस बारे में जानकारी की गई की ये छात्रा आपस में क्यों लड़ रही थीं तब पता चला सारे विवाद की जड़ व्हाट्सएप का एक “गुड मॉर्निंग” मैसेज था. जिसे एक छात्रा ने दूसरी छात्रा के बॉयफ्रेंड को भेज दिया था.

गर्लफ्रेंड को पता होते ही छात्राओं के बीच कहासुनी

आरोप है कि एक छात्रा ने दूसरी छात्रा के बॉयफ्रेंड को व्हाट्सएप पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेज दिया था. इसकी जानकारी बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड को होते ही दोनों छात्राओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. हैरानी की बात यह रही कि किसी भी छात्र ने झगड़ा शांत कराने का प्रयास नहीं किया.

छात्राओं की भिड़ंत के दौरान आसपास मौजूद छात्र बीच-बचाव करने के बजाय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शैक्षिक संस्थान के अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल, संस्थान प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

इससे पहले दो छात्रों के बीच जमकर चले थे बेल्ट

इससे पहले भी एक वीडियो कॉलेज की छात्राओं के मार पिटाई का मेरठ से वायरल हुआ था. एमआइटी कालेज में परीक्षा चल रही है. इस दौरान एक छात्र गर्लफ्रेंड के साथ गेट पर खड़ा था. इसी बीच दूसरी छात्रा उसपर टिप्पणी कर दी. बताया जा रहा है कि वह छात्रा को अपना दोस्त बनाना चाहती थी. फिर जमकर बेल्ट चले थे.