मेरठ छोड़ना चाहते हैं ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के माता-पिता, लगाया ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर

पति सौरभ की हत्या मामले में मुस्कान के जेल जाने के बाद उसके माता-पिता बड़ी मुश्किलों में जीवन गुजार हो रहे हैं. उनके पिता का ज्वेलरी का कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है. समाज उनका बहिष्कार कर रहा है. इससे परेशान होकर मुस्कान के माता-पिता ने अपने घर के दीवार पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर दिया है.

मुस्कान के माता-पिता बेचना चाहते हैं अपना घर Image Credit:

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाली “कातिल मुस्कान” के माता-पिता ने अब मेरठ छोड़ने का मन बना रहे हैं. उधर पति सौरभ की हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में बंद है. इधर उसकी करतूतों के चलके पूरा परिवार समाज से कट गया है. हाल ही में मुस्कान के माता-पिता ने अपने मकान पर “मकान बिकाऊ है” का पोस्टर लगा दिया था . हालांकि बाद में पोस्टर हटा भी दिए .

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी पेशे से ज्वेलर्स हैं. जानकारी के मुताबिक बेटी ने जब दामाद की हत्या की तबसे ही उनका ज्वेलरी का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. ग्राहक दुकान पर आना बंद कर चुके हैं. बेटा भी नौकरी से हाथ धो बैठा है. वहीं, बेटी के ट्यूशन सेंटर में लोगों ने अपने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है.

समाज के लोग मुस्कान के परिवार से बनाने लगे हैं दूरी

बताया जा रहा है कि समाज के लोग अब इस परिवार से दूरी बनाने लगे हैं. किसी रिश्तेदारी से संपर्क नहीं हो रहा. न किसी कार्यक्रम में बुलावा आ रहा है. इसके चलते पूरा परिवार गहरे तनाव में है. पड़ोसियों के अनुसार हाल ही में डिप्रेशन के कारण प्रमोद रस्तोगी की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

डिप्रेशन में मुस्कान के पिता

पड़ोसी संजय ने बताया कि प्रमोद कल सुबह भी चीखते चिल्लाते फिर रहे थे और परसों भी बीमार थे . दिवाली वाले दिन भी बहुत हाईपर थे जैसे डिप्रेशन में हो . कल एंबुलेंस से उनको अस्पताल भिजवा दिया गया है . तबीयत कैसी है हमको नहीं मालूम. घर बेचने के भी पोस्टर लगाए थे. अब खुद ही उसे हटा दिया. उनके मन में क्या चल रहा हमें नहीं पता.

मुस्कान ने 17 मार्च को की थी पति की हत्या

बता दें कि 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉय फ़्रैंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर तीन मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की रात को हत्या कर दी थी. फिर शव को नीले ड्रम में डालकर दोनों ही हिमाचल घूमने चले गए थे। 17 मार्च को लौटने के बाद ड्रम को ठिकाने लगाने का प्रयास किया. तब 18 मार्च को पूरे मामले से पर्दा उठ गया. फिलहाल, मुस्कान और साहिल दोनों सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं.