पहले हुआ गिरफ्तार, अब BJP ने छीना पद; नाक रगड़वाने वाले विकुल चपराना ने मंत्री के लिए कह दी बड़ी बात

मेरठ में BJP नेता विकुल चपराना को कार चालक से मारपीट और नाक रगड़वाने के वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद भाजपा ने भी उसे पद से हटा दिया है. मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम इस्तेमाल करने वाले विकुल की 'लव यू भईया' पोस्ट भी वायरल हो रही है.

मंत्री का नाम लेकर रगड़वाई गई नाक, पुलिस खड़ी देखती रही तमाशा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सत्ता की धौंस जमाते हुए एक कार चालक से मारपीट करने और सड़क पर नाक रगड़वाने वाले बीजेपी नेता विकुल चपराना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पहले इस तरह की अराजकता पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वहीं अब भाजपा ने भी उसे पद से हटा दिया है. दूसरी ओर मेरठ में वैश्य समाज ने विकुल चपराना के खिलाफ विगुल फूंक दिया है. इसी बीच आरोपी विकुल ने अपने फेसबुक एकाउंट पर मंत्री सोमेंद्र तोमर के लिए बड़ी बात कही है. यह पोस्ट अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम से गुंडागर्दी करने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना का वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में ना केवल एक कार चालक के साथ मारपीट करता नजर आया था, बल्कि उसे मंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम की धौंस देते हुए सड़क पर नाक भी रगड़ाई थी. इस वायरल वीडियो पर पुलिस की किरकिरी हुई तो पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को ही अरेस्ट कर लिया था.

सेटिंग से मिला था उपाध्यक्ष का पद

वहीं भाजपा किसान मोर्चा ने इसे पदमुक्त कर दिया है. भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर के मुताबिक पार्टी में इस तरह का व्यवहार करने वाले को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. विकुल का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने ऑफ कैमरा TV9 भारतवर्ष से बात की. कहा कि विकुल चपराना जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा के साथ सेटिंग कर यह पद हासिल किया था. हालांकि शिवकुमार राणा के ही प्रस्ताव पर पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने उसे पद से हटाया है.

मंत्री के लिए लव यू भईया

विकुल चपराना का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में वह ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के लिए लिख रहा है कि लव यू भईया. बताया जा रहा है कि आरोपी विकुल ने यह पोस्ट गिरफ्तारी के बाद किया है. उधर, बताया जा रहा है कि आरोपी की इस हरकत के बाद मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी उससे दूरी बना ली है. इसके अलावा आरोपी की कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिनमें वह मेरठ के मेयर हरिकांत आहलुवालिया, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा और अन्य कुछ नेताओं के साथ मौजूद है.