मिर्जापुर: ग्राम प्रधान का महिला संग चल रहा था अफेयर, पत्नी ने उठाए ऐसा कदम, पहुंच गए जेल
मिर्जापुर में एक ग्राम प्रधान को आशिकी इस कदर मंहगी पड़ी कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया. आखिर पूरी कहानी है क्या. आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.

मिर्जापुर जनपद में एक ग्राम प्रधान को दूसरी महिला से इश्क करना भारी पड़ गया. पत्नी की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया गया. ये मामला तब सामने आया, जब एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है, जिसके चलते आए दिन वो उससे गाली- गलौज और मारते पीट करता है.
आशिकी बनी वजह
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का है. यहीं के राजगढ़ इलाके के बघौड़ा गांव के ग्राम प्रधान का किसी दूसरी महिला के साथ चक्कर चल रहा था. इसे लेकर प्रधान की पत्नी ने आरोप लगाए कि आए दिन वो उससे अभद्रता करता है. इसके अलावा धमकी देने के भी आरोप लगे. फिर क्या था, जैसे ही पुलिस को शिकायत मिली पुलिस हरकत में आ गई.
पत्नी ने भेजवाया जेल
पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस की दी गई शिकायत में पीड़िता ने इस बात का भी जिक्र किया कि उसके पति ने 6 जुलाई को शराब के नशे में उसे प्रताड़ित किया. इसके अलावा आरोपी ने धमकी दी कि अगर वो उसकी आशिकी का विरोध करेगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा. जब इन आरोपों की जांच की गई तो लगभग सभी आरोप सही पाए गए. इसी के चलते ग्राम प्रधान नंदलाल को 14 जुलाई को जेल भेज दिया गया.
गांववालों ने बताई ये कहानी
गांववालों की मानें तो ग्राम- प्रधान पिछले कुछ महीनों से पास की रहने वाली एक महिला के संपर्क में था. इस बात की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस बीच कई बार मामले को घरेलू स्तर पर सुलझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. इसके बाद पीड़ित पत्नी ने मजबूरन आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल आरोपी प्रधान की आशिकी आसपास के कई गांवो में चर्चा का विषय बनी हुई है.



