दो दिन और दो पालियों में होगी PET परीक्षा, UPSSC ने जारी किया कार्यक्रम; ये होगा शिड्यूल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) ने पीईटी-2025 परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में आयोजित होगी. लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. यह परीक्षा ग्रुप सी पदों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट है, और इसका स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)–2025 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा छह और सात सितंबर को दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे की होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी. इस साल पेट परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 लाख 32 हजार अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इस परीक्षा के जरिए अयोग ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए छात्रों का चयन करेगा. इसमें इन सभी अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी समय-समय पर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष निकलने वाली भर्तियों में शामिल हो सकेंगे. आयोग के अधिकारियों के मुताबिक पीईटी का स्कोर तीन साल तक मान्य होगा.

वैकल्पिक प्रश्नों वाली होगी परीक्षा

अधिकारियों के मुताबिक एक बार परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को तीन साल तक ग्रुप सी की भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल होने की जरूरत नहीं रह जाएगी. सूत्रों के मुताबिक यह पूरी परीक्षा वैकल्पिक होगी. हाई स्कूल शैक्षिक योग्यता वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा का पाठ्यक्रम पहले ही जारी कर दिया था.

प्रवेश पत्र पर लिखा होगा परीक्षा केंद्र का नाम

आयोग के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा. इसी प्रवेश पत्र पर उनके परीक्षा केंद्र का नाम और शहर भी दर्ज होगा. इसके लिए आयोग परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जुट गया है. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि अन्य जरूरी जानकारियों को लिए वो नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट को देखते रहें.