BHU की आई कटऑफ लिस्ट, PG में एडमिशन का काउंटडाउन शुरू; जानें कब तक जमा होगी फीस
बीएचयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है. इसी के साथ छात्रों को उनकी पसंद के अनुसार सीटें भी आवंटित होने लगी हैं. इन छात्रों को फीस जमा करने के लिए अंतिम तिथि मंगलवार रात 11:59 बजे तक है. उधर, स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए पोर्टल अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

बीएचयू में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की कटऑफ लिस्ट सोमवार को आ गई है. इसी के साथ छात्रों की चॉइस के मुताबिक सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पाठ्यक्रमों में फीस जमा करने के लिए बस दो दिन का समय दिया गया है. फीस जमा होने के साथ ही इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सीटों के आवंटन का पोर्टल खुलने के साथ ही बीएचयू प्रशासन ने छात्रों को ईमेल के जरिए सूचित कर दिया है.
बीएचयू में एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक सोमवार की दोपहर 12.40 बजे सीटों का आवंटन शुरू हो गया. अभी पीजी में 170 से अधिक पाठ्यक्रमों की कटऑफ लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट के मुताबिक छात्र अपनी सीटें लॉक कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें हाल हाल में मंगलवार की रात 11.59 बजे तक फीस जमा कर देनी होगी. इतना करने के बाद छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया विधिवत शुरू हो जाएगी.
पीजी में 40 हजार छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
बता दें कि बीएचयू में पीजी के अलग अलग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 40 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, बीएचयू के समर्थ पोर्टल लिंक पर करीब दो हजार छात्रों ने स्वीकृति दी थी. इन सभी छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच और सत्यापन का काम भी साथ के साथ किया जा रहा है. दूसरी ओर अभी भी ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.
ग्रेजुएशन के लिए पोर्टल खुलने का इंतजार
इसमें पंजीकरण के लिए सोमवार की शाम तक छात्र पोर्टल खुलने का इंतजार करते रहे. माना जा रहा था कि सोमवार को पोर्टल खुल जाएगा, लेकिन देर रात तक पोर्टल ऑनलाइन नहीं हुआ. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार की दोपहर तक पोर्टल खुल पाएगा. इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी.



