मंत्री नंदी के कार्यक्रम में अखिलेश और डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे, बृजभूषण सिंह भी थे शामिल; बोले- मैंने नहीं सुना
मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पदयात्रा के दौरान 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' और 'डिंपल भौजी जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इन नारों को 'नहीं सुनने' की बात कहकर सफाई दी है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर एक पदयात्रा निकाली. लेकिन यात्रा के दौरान अखिलेश यादव और डिंपल भाभी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. साथ ही पीएम मोदी को भी अपशब्द कहे गए.
इस दौरान किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं, कार्यक्रम में शामिल रहे बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से जब पूछा गया की पदयात्रा में अखिलेश यादव और डिंपल यादव के जिंदाबाद के नारे लगे. तो उन्होंने इसको लेकर सफाई दी और कहा- मैंने ऐसा ना देखा और ना सुना है… गलत टिप्पणी क्यों करूं.
अखिलेश यादव, डिंपल भौजी जिंदाबाद के नारे
दरअसल मिर्जापुर के मझवां विधानसभा के कछवां में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक पदयात्रा निकाली गई थी. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस पदयात्रा में लगभग 10 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया था. मंत्री नंदी भी साथ में चल रहे थे.
पदयात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ-साथ छात्रों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद और डिंपल भौजी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मझवा विधानसभा के गांधी विद्यालय के मैदान से यात्रा निकल कर, जमुआ चौराहा, कछवा बाजार होते हुए हनुमत विद्यालय तक गया था.
मंत्री नंदी के साथ ये भी पदयात्रा में थे शामिल
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पदयात्रा में सैकड़ो की संख्या में शामिल रहे विभिन्न स्कूलों के छात्र और छात्राओं के साथ पैदल चले. इस दौरान पदयात्रा में उनके साथ मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य, बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह समेत तमाम पार्टी के नेता औऱ कार्यकर्ता शामिल हुए थे. अभी तक विपक्ष की ओर से इसपर प्रतिक्रिया नहीं आई है.
