मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से टकराई बाइक; जीजा-साले की दर्दनाक मौत
मिर्जापुर जनपद के एक सड़क हादसे में जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गई है. एक खड़ी ट्रक से बाइक टकराने से यह भीषण हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मृतकों के परिवारों में मातम छा गया.
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे हो गया. जहां एक खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनो को अस्पताल पहुंचा, लेकि डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
हलिया थाना क्षेत्र के समौती गांव के पास एक खड़ी ट्रक को पीछे से बाइक ने टक्कर मारी थी. मृतको की पहचान प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा गांव के रहने वाला मुकेश और उनके साले विकास के रूप में हुई है. मुकेश अपने साले के साथ साथ बाइक से ससुराल कोटार गांव जा रहा था, लेकिन इसी दोरान दोनों हादसे के शिकार हो गए.
हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग के समौती गांव के पास हादसा
जीजा-साले जैसे ही हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग के समौती गांव के पास पहुंचे, सड़क पर खराब होकर ख़डी ट्रक में पीछे से बाइक टकरा गई. बाइक सवार दोनों जीजा साले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दोनों के मौत से परिवार में कोहरा मच गया है. सूचना पर हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने दोनों को हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. डॉ विवेक खरे ने बताया कि सड़क हादसे में एंबुलेंस की मदद से दो को लाया गया था, दोनों मृत अवस्था में थे, दोनों के शव को पुलिस को सौंप दिया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार में मातम
वही हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खड़ी ट्रक में बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर पीछे से मार दिया था दोनों की मौत हो गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही, इस घटना के बाद मुकेश और उनके साले विकास के घर में मातम पसरा है, लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
