मुरादाबाद में BJP स्टीकर लगी कार का कहर, घर की दीवार तोड़ी, मोटरसाइकिलों के उड़ा दिए परखच्चे
मुरादाबाद में एक तेज रफ्तार बीजेपी स्टीकर लगी कार ने अपना संतुलन खो दिया. बेकाबू कार ने सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों को अपनी चपेट में लिया. फिर रिहायशी मकानों से टकराते हुए एक घर में जा घुसी. इससे घर की दीवारों को भारी नुकसान पहुंचा है.
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके के पीएमएस पब्लिक स्कूल के पास उस समय चीख-पुकार मच गई, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टीकर वाली एक तेज रफ्तार गाड़ी ने अपना संतुलन खो दिया. इस दौरान वाहन सड़क पर खड़ी गाड़ियों को रौंदते हुए रिहायशी मकानों से जा टकराया. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कई मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए. मकानों की पक्की दीवारें ढह गईं. पूरी घटना घर में लगे हुए सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है.
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
हादसे के समय गनीमत यह रही कि वहां अधिक भीड़भाड़ नहीं थी. वरना जान को भारी नुकसान हो सकता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अब आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि कहीं वह नशे की हालत में तो नहीं था. वहीं, स्थानीय लोगों ने चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
कैसे हुआ हादसा?
सिविल लाइन इलाके में दोपहर के समय अचानक एक गाड़ी, जिस पर ‘भाजपा’ अंकित था, अनियंत्रित होकर दौड़ने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की गति सामान्य से कहीं अधिक थी. इसके कारण चालक मोड़ पर संतुलन नहीं बना सका. बेकाबू कार ने सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों को अपनी चपेट में लिया, जिससे वे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके बाद गाड़ी सीधे लोगों के घरों के बाहरी हिस्सों से जा टकराई, जिससे दीवारों में गहरी दरारें आ गईं और कुछ हिस्से गिर पड़े.
पुलिस ने स्थिति को संभाला
धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और वहां का मंजर देखकर दंग रह गए. लोगों ने इस हादसे को लेकर सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है, सिविल लाइंस पुलिस ने वाहन को बरामद करते हुए चालक को अपने साथ थाने लेकर गई है.
