गजब! रोबोट लेकर आया UP की DSP प्रियंका का बर्थडे केक, वीडियो वायरल
डीएसपी प्रियंका वाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. एक सफेद और पीले रंग का रोबोट उनकी टेबल तक बर्थडे केक लेकर आ रहा है. फिलहाल उनका ये वीडियो सोशल मीडिया के साथ-साथ पुलिस विभाग में खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यूपी के कन्नौज में तैनात डीएसपी प्रियंका वाजपेयी इन दिनों भरपूर चर्चा में हैं. वजह है उनके बर्थडे का केक. दरअसल, उनका बर्थडे केक को किसी साधारण डिलीवरी बॉय या कर्मचारी ने नहीं बल्कि रोबोट लेकर आया. डीएसपी प्रियंका ने खुद इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फिलहाल,पुलिस विभाग में डीएसपी के बर्थडे केक की खूब चर्चा है.
डीएसपी प्रियंका ने इंस्टा पर शेयर किया था वीडियो
डीएसपी प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ दिख रहा है कि एक सफेद और पीले रंग का रोबोट उनकी टेबल तक केक लेकर आ रहा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग रोबोट की तरफ से केक की डिलीवरी पर हैरानी जताते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
यूपी पीसीएस में लेकर आई थीं 6वीं रैंक
प्रियंका वाजपेयी लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 2017 में यूपी पीसीएस का एग्जाम क्रैक करते हुए 6वीं रैंक हासिल की थी. वह डीएसपी बनने से पहले वह एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं. लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थीं. ऐसे में उन्होंने नौकरी करते हुए सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी और पीसीएस एग्जाम क्रैक कर लिया.

लखनऊ यूनिवर्सिटी की रही हैं गोल्ड मेडलिस्ट
प्रियंका वाजपेयी लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं. इसके अलावा उन्होंने यहां से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री भ ली है. पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद से ही उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी.

डीएसपी प्रियंका को मॉडलिंग का भी है शौक
कहा जाता है कि डीएसपी प्रियंका वाजपेयी को मॉडलिंग का भी बेहद शौक है. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार खूबरसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन 43 हजार फॉलोवर्स हैं. उनकी हर तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स के भर-भर कर कमेंट आते हैं.
