हाईवे पर फिल्मी अंदाज में 85 लाख की लूट; बाइक से दिया धक्का, थप्पड़ मारे, फिर छीन लिया बैग

हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में 85 लाख की लूट की घटना सामने आ रही है. दरअसल नोएडा के एक व्यापारी ने अपने मुनीम को किसी काम से 85 लाख रुपये देकर हापुड़ भेजा था. लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया. इस बीच जब मुनीम वापस नोएडा आ रहा था तो सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास दो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकाते हुए उससे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

हापुड़ में 85 लाख की लूट

हापुड़ से 85 लाख की लूट का एक मामला सामने आया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फिल्मी स्टाइल में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाशो ने पहले मुनीम को ओवरटेक किया. फिर मुनीम की बाइक से अपनी सटा देते हैं. पीछे बैठा बदमाश समय ना गंवाते हुए मुनीम का कॉलर पकड़ लेता है. इस बीच मुनीम के बाइक संतुलन बिगड़ जाता है. वह नीचे गिर जाता है. जैसे ही वह उठने की कोशिश कर रहा होता है बदमाश उसे थप्पड़ मारने लगते हैं और तमंचा कनपटी पर लगाकर धमकाते हुए रुपयों से भरे बैग को लेकर फरार हो जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक जिला गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी की अनाज मंडी निवासी गोपाल गोयल का खल-चोकर, गेहूं, मक्का, बाजरा,घी, तेल थोक व्यापार है. उनके यहां अजयपाल नाम का शख्स काम करता है. व्यापारी ने अपने मुनीम को 85 लाख रुपये देकर किसी जरुरी काम से हापुड़ में भेजा था. लेकिन, वह काम पूरा नहीं हो पाया तो मुनीम रुपये लेकर वापस दादरी उनके पास आ रहा था.

सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास की है घटना

दोपहर दो बजे जब अजयपाल एनएच-09 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा तो तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने पहले उसे ओवरटेक किया. फिर धक्का मारकर नीचे गिरा दिया. थप्पड़ भी मारे. फिर मंचा दिखाकर अजयपाल सिंह से बैग में रखे 85 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.

सड़क पर गिरने से घायल हो गया है मुनीम

मुनीम सड़क पर गिरने की वजह से घायल हो गया था. उसको आनन फानन में सरस्वती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. इस मामले में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है. पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

बाइक के आगे चल रही थी एक कार

बता दें कि सीसीटीवी में मुनीम की बाइक के आगे एक कार भी चलती नजर आ रही है. ऐसे में आशंका ये भी है इस कार में बैठे लोग बदमाशों के बैकअप के तौर पर तैनात थे. अब पुलिस कार को भी ट्रेस कर रही है. फिलहाल, पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. एएसपी विनीत भटनागर ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं.