नशीली गोली खिलाकर करता था लूट, ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद ढाबा कर्मचारी गिरफ्तार

मुरादाबाद में ढाबे के कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर की जान ले ली. ठाकुरद्वारा के एक ढाबा कर्मचारी ने पैसे और ट्रक चोरी के लालच में ड्राइवरों को नशीली गोलियां खिलाईं. एक ड्राइवर बेहोश होने के बाद ट्रक से गिरकर मारा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. कर्मचारी से पूछताछ में कई ड्राइवरों को लूटने का खुलासा हुआ. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. फिलहाल ट्रक ड्राइवरों में डर का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.