Moradabad में बड़ा GST घोटाला, 122 फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों रुपये की चोरी
मुरादाबाद में राज्य कर विभाग (IT) ने देश के सबसे बड़े जीएसटी घोटालों में से एक का पर्दाफाश किया. एक व्यक्ति अंकित कुमार के नाम पर 2 मोबाइल नंबरों से 122 फर्जी फर्में रजिस्टर्ड की गईं, जिनके जरिए 1,811 करोड़ रुपये का बोगस टर्नओवर दिखाया गया. इससे करीब 340 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी हुई. बोगस इनवॉइसिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के दुरुपयोग से यह फ्रॉड हुआ. इन फर्मों का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं मिला.




